राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का जिला परिवार सम्मेलन सम्पन्न हुआ

कोरिया जिला बैकुंठपुरविभाग के कार्यालय खुटनपारा बैकुण्ठपुर में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम में चिरिमिरी मनेंद्रगढ़ चर्चा खड़गवां पटना बैकुण्ठपुर सहित अविभाजित कोरिया जिले के स्वयंसेवक अपने पूरे परिवार सहित सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का आरम्भ मातृशक्तियों द्वारा भारत माता के छाया चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्ज्वलन से किया गया तत्पश्चात उत्साहवर्धक खेल प्रतियोगिता संघ गीत गायन प्रतियोगिता बच्चों द्वारा सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता
अंताक्षरी, एंव प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया सभी स्वयंसेवक बन्धुओं ने परिवार सहित अपना-अपना परिचय दिया एकल गीत के पश्चात छ.ग. प्रांत के कुटुम्ब प्रबोधन सह संयोजक अशोक तिवारी ने अपने उद्बोधन मे बताया की राष्ट्र को सबल एंव सक्षम बनाने मे कुटुम्ब की बहुत बड़ी भागीदारी है। अन्त में प्रत्येक मातृशक्तियों के सम्मुख रंगोली पर दीप प्रज्ज्वलित कर बैठाकर सामूहिक भोज कराया गया। एवम् सभी बच्चों और स्वयंसेवक बन्धुओं ने भी भोजन ग्रहण किया।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से अपने कोरिया विभाग के विभाग सह संघ चालक ललितेश कुमार, जिला संघ चालक नीरज अग्रवाल , नगर संघचालक अजय जायसवाल, विभाग कार्यवाह अमरदीप देवांगन, सिद्धिविनायक पाण्डेय,विशाल गुप्ता जिला कार्यवाह कमलेश गुप्ता, एंव जिला कार्यकारणी से अशोक गुप्ता, रविकांत गुप्ता, शैलेन्द्र शर्मा तथा नगर कार्यकारणी से जय जायसवाल,अनुपम सोनी, विनीत मिश्रा, अवधेश सिंह,सुरेश सिंह, ओ.पी. वर्मा, प्रवीण पाण्डेय आदि स्वयंसेवक बंधुओ की गरिमामय उपस्थिति रही। प्रस्तावना कमलेश गुप्ता एंव आभार प्रदर्शन अशोक गुप्ता के द्वारा किया गया