मुस्लिम समुदाय ने निकाला ताजिया जुलूस, जानिए इस दिन क्यों मनाया जाता है मातम और गम का त्योहार कहलाता है समाज के द्वारा शांतिपूर्वक मनाया जाता है
मनेन्द्रगढ़ जिला एम,सी ब बुधवार को मुहर्रम के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ताजिया जुलूस निकाल कर मातम मनाया. इसमें काफी संख्या में मुस्लिम समाज के साथ-साथ सभी समाज के लोग मिलजुल कर ताजिया निकाला जाता है इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आशूरा के दिन का एहतिमाम किया. यहां मुहर्रम शुरुआती नौ दिनों तक मजलिस भी आयोजित की गई.,आशूरा का दिन, यानी नए वर्ष का पहला महीना इस्लामिक कैलेंडर माना जाता है और इस्लामी महीने ‘मुहर्रम’ की 10 तारीख. मुस्लिम समाज दो बड़ी जमात सुन्नी और शिया और सभी मुस्लिम. समुदाय इस दिन का एहतिमाम करते हैं. . मुहर्रम माह के 10वें दिन यानी 10 तारीख को आशुरा कहा जाता है. इस दिन को इस्लामिक कैलेंडर में बेहद अहम माना गया है. इसी महीने में हजर इमाम हुसैन की शहादत हुई थी. हजरत इमाम हुसैन, इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत मुहम्मद रसूल अल्लाह साहब के छोटे नवासे थे. उनकी शहादत की याद किया जाता है मुस्लिम समुदाय मुहर्रम के महीने के दसवें दिन को मातम मनाते हैं, और ताजिया निकाला जाता है जो की पूरे शहर ताजदारों के द्वारा भ्रमण कराया जाता है मनेन्द्रगढ़ शहर में कई वार्डो से ताजदारों के द्वारा ताजिया निकल जाता है मनेन्द्रगढ़ हृदय स्थल विवेकानंद चौक पहुंच कर वहां पर सभी वार्ड ताजिया मिलन किया जाता है और अखाड़े के रूप में डंडा लाठी से बच्चों के द्वारा प्रदर्शन किया जाता है और उसे अखाड़ा में अपनी कला दिखाई जाती है जो कि यह परंपरा कई वर्षों से मनेन्द्रगढ़ शहर में किया जाता है विवेकानंद में सभी समाज के लोग मिलजुल कर मोहर्रम का त्यौहार मानते हैं और मन्नत के रूप में शिरनी भी तक्सीम की जाती है हृदय स्थल विवेकानंद चौक काफी तादाद में लोग मौजूद रहते हैं मुस्लिम समाज के धर्म गुरु के द्वारा तकरीर भी की जाती है इसके पश्चात सभी ताजदारों के द्वारा ताजिया को चैनपुर कर्बला ले जाकर ठंडा किया जाता है हर वर्ष पुलिस प्रशासन का काफी सहयोग रहता है इस बार वर्ष पुलिस जिला अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह मनेन्द्रगढ़ एस,डी,ओ, अलेक्स टोप्पो सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अमित कश्यप और टीम के द्वारा ताजिया निकालने वाले लोग और मुस्लिम समाज को काफी सहयोग मिल तारीफे काबिल है ताजिया दार मुस्लिम समाज के द्वारा आभार शांतिपूर्वक त्यौहार मनाया गया