मनेन्द्रगढ़

महिला बचत स्व सहायता समूह चरवाही ने कलेक्टर से की शिकायत।,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जिले का प्रशिक्षण कार्य नियम विरुद्ध तरीके से कोरिया जिले में करवाने के संबंध में की शिकायत।

भगवतिया पत्नी रामदास, उम्र करीब 45 वर्ष, जाति गोड़ निवासी ग्राम -चरवाही तहसील केल्हारी, अध्यक्ष जय माँ दुर्गा महिला बचतं स्व सहायता समूह चरवाही, जिला- एम,सी,बी छत्तीसगढ़छ नए कलेक्टर एमसीबी को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला एम,सी,बी द्वारा जिले का प्रशिक्षण कार्य नियम विरुद्ध तरीके से कोरिया जिले में करवाने के संबंध में एक शिकायत पत्र दिया है,,जिसमें आवेदक द्वारा लिखा गया है कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला एम,सी,बी द्वारा प्रशिक्षण कार्य के खाना एवं नास्ता हेतु जय माँ दुर्गा महिला बचत स्व सहायत समूह चरवाही का टेंडर 22/08/2023 को खोला गया था किन्तु उसे दिनांक 22/09/2023 को निविदा आदेश जारी किया गया था जिसके पश्चात् मात्र ,5/10/2023 6/10/2023 एवं 16/10/2023 को नास्ता एवं भोजन का आर्डर दिया गया एवं समूह द्वारा नास्ता एवं भोजन कराया गया किन्तु आज दिनांक तक समूह को उसका भुगतान नही किया गया है। डी,पी,एम सुलेमान खान एवं लेखापाल संतोष नायक द्वारा अनावश्यक रूप से आवेदिका के समूह को परेशान किया जा रहा है ताकि समूह द्वारा कार्य छोड दिया जाये दिनांक 15/10/2023 को फोन से लेखापाल संतोष नायक द्वारा सूचना दिया गया था कि दिनांक 16/10/2023 को दोपहर 12 बजे कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में 30 लोगों के लिए नास्ते की व्यवस्था करना है समुह द्वारा 30 लोगो को नास्ता कराया गया एवं साथ में 500 एमएल वाला 1 पेटी पानी बाटल एवं चाय भी दिया गया इसके बाद तुरन्त संतोष नायक द्वारा कहा गया कि 20 लोग की नास्ते का व्यवस्था और करना है तब आर्वेदिका के समूह द्वारा 1 घण्टे के अंदर किया गया तब तक कुछ लोग मिटिंग से उठ कर निकल गये आवेदिका को परेशान करने के लिए दिनांक 16/10/2023 को एक नोटिस मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला एम,सी,बी द्वारा दिया गया कि आपके द्वारा समय पर नास्ता नही कराया गया। इस संबंध में अपना जवाब प्रस्तुत कने जिसका जवाब आवेदिका द्वारा दिनांक 18/10/2023 को प्रस्तुत किया गया इसके बाद पत्र दिनांक 19/10/2023 व्हाटसअप के माध्यम से दिनांक 26/10/2023 को दिया गया अमाकर राशि हेतु डिमांड ड्राफ्ट जमा किया गया था जिसमें काट छाट एक द्वारा वापस कर दिया गया है इस कारण आप नया डी,डीबनवाकर प्रेषित करें। किन्तु डी,डी,नहीं दिया गया। उक्त पत्र का जवाब भी आवेदिका द्वारा दिनांक 27/10/2023 को प्रस्तुत किया गया इसके पश्चात् वही पत्र दिनांक 19/10/2023 डी,डी के साथ दिनांक 31/10/2023 को पुनः दिया गया और पुनः जवाब मांगा गया। लेखापाल संतोष नायक द्वारा स्वंय डी,डी में छेड़ छाड़ किया गया था ताकि आवेदिका परेशान रहे तीन माह तक आवेदिका का डी,डी वापस नहीं किया गया था यदि कोई त्रुटि थी तो उसी समय वापस करना चाहिए था। उक्त पत्र का जवाब भी आवेदिका द्वारा दिनांक 2/11/2023 को प्रस्तुत किया गया अभी कुछ दिन पूर्व जानकारी प्राप्त हुई है कि कोरिया जिले में प्रशिक्षण कार्य हेतु 1,38,00,000,,एक करोड अडतीस लाख रू का आबंटन प्राप्त हुआ था जिसमें से 86,00,000 रू० छियासी लाख रू० एम,सी,बी जिले का है। किन्तु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला एम,सी,बी द्वारा प्रशिक्षण कार्य कोरिया जिले में कराया जा रहा है जो कि नियम विरूद्ध है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला एम,सी,बी डी,पी,एम एवं लेखापाल द्वारा मोटे कमीशन के लालच में भ्रष्टाचार करने के नियत से वहां प्रशिक्षण कराया जा रहा है इसमें जो भी दोषी व्यक्ति है उनके उपर उचित कार्यवाही कर अपराधिक प्रकरण भी दर्ज किया जाना आवश्यक है। प्रशिक्षण कोरिया में होने के कारण शासन को अतिरिक्त यात्रा भत्ता कर्मचारियों को देना पड़ रहा है। इस संबंध में पूर्व में भी दिनांक 21/12/2023 को तत्कालीन कलेक्टर एम,सी,बी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला एम,सी,बी को शिकायत पत्र दिया था एवं दिनांक 8/01/2024 को आफिस में आपसे मिलकर आवेदन दिया गया था फिर भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
आवेदिका ने मांग की है कि उनके के पूर्व में किये गये कार्यों का भुगतान कराया जाये एवं एम,सी,बी जिले का जो प्रशिक्षण कोरिया जिले में चल रहा है उस प्रशिक्षण पर एवं भुगतान पर तत्काल रोक लगाया जाये एवं एम,सी,बी जिले में आवेदिका के समूह के माध्यम से प्रशिक्षण में भोजन व नास्ता कराया जाये व दोषियों के विरूद्ध उचित कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button