मनेन्द्रगढ़

महिलाओं के लिए सुरक्षित व स्वच्छ शौचालय पिंक टॉयलेट बेहद आवश्यक – शहर के बीचो-बीच रश्मि सोनकर

मनेंद्रगढ़ व्यापारिक केंद्र है, यहां प्रतिदिन आसपास से ग्रामीण अंचलों से व शहर की महिलाएं बाजार में आती है, दुकानों में काम करने वाली लड़कियां व महिलाएं भी रहती है, पर एक भी साफ, स्वच्छ ,पानी की व्यवस्था व सुरक्षित महिला शौचालय नहीं होने के काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, महिलाओं व लड़कियों को पेशाब रोकने के कारण किडनी व ब्लैडर की दिक्कत होती है , और स्वच्छ शौचालय नहीं होने ने यूरिन इंफेक्शन जैसी गंभीर स्थिति से गुजरना पड़ता है, एक शौचालय ऐसे स्थान पर है जहां पर पुरुषों का जमावड़ा होता है, वहां पर सुरक्षा का अभाव है, इस तरह ही तमाम दिक्कतो का सामना मनेंद्रगढ़ में महिलाएं रोज करती है , बहुत बार महिलाओं को इमरजेंसी में शर्मसार भी होना पड़ता है, महिलाओं के लिए ऐसी स्थिति बेहद गंभीर है और यह स्थिती अपने आप में गैर,जिम्मेदाराना भी है, जो कि यह मांग कई वर्ष पुरानी है इसे पूरा किया जाना चाहिए
आज प्रबल स्त्री फाउंडेशन के सभी सदस्यों ने पुनः मुख्य बाजार स्थल में नवनिर्मित पिंक टॉयलेट की मांग व वर्तमान में शहर में स्थित शौचालयों के साफ सफाई का मुद्दा फिर उठाया, इसके पहले भी संस्था ने एसडीएम एवं नगर पालिका को इस विषय पर अवगत कराया था व हस्ताक्षर अभियान भी चलाया था, पर आज भी स्थिति जस की तस बनी है, नगर पालिका का रवैया आज भी साफ सफाई को लेकर उदासीन बना हुआ है ,
पिंक टॉयलेट व शौचालयों की साफ-सफाई को लेकर सभी सदस्यों ने एम सी बी जिले के कलेक्टर से मिलकर अपनी बात रखी व ज्ञापन सौंपा
आज ज्ञापन देने के लिए संस्था अध्यक्ष डॉ रश्मि सोनकर, सचिव प्रतिमा प्रसाद, व सदस्य नीलम सोनी, मधु केसरवानी, पूजा पटेल, आयशा अजिमा, मंमता नामदेव , अनामिका पटेल , रोशनी मिश्रा उपस्थित रहे

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button