मनेन्द्रगढ़

महाशिवरात्रि पर्व उत्सव पर विशाल भंडारा का 8 मार्च को और अनुष्ठान और पूजा का आयोजन

मनेन्द्रगढ़ जिला एम,सी,बी में 8,मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व उत्साह पूर्वक मनाया जायेगा.अंबिकापुर रोड स्थित श्री करतारेश्वर शिव मंदिर में लगातार 19वें वर्ष विशेष अनुष्ठान होगा .पूजन के उपरांत 8,मार्च को विशाल भंडारा का आयोजन किया जायेगा . मंदिर परिसर में विशेष धार्मिक आयोजन भी किये जायेंगे.सरदार जसवीर सिंह कालरा ने शिव भक्तों से सपरिवार शामिल होने का अनुरोध किया है. महाशिवरात्रि शुक्रवार को है। इसको लेकर जिले के शिव मंदिर एवं शिवालयों में तैयारियां शुरू हो गई हैं। शिवरात्रि पर शहर में भगवान भोलेनाथ की बरात निकलेगी। इसके लिए मंदिरों को सजाया संवारा जाने लगा है।
इस सम्बन्ध में श्री राम मंदिर के महंत प. ओम नारायण द्विवेदी ने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती का विवाह हुआ था। इसलिए इस दिन को महाशिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भक्त व्रत रखकर विधि-विधान से त्रिनेत्रधारी की आराधना करते हैं। मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ पृथ्वी पर मौजूद सभी शिवलिंग में विराजमान होते हैं। इसलिए इस दिन की गई शिव उपासना का कई गुना अधिक फल मिलता है। इसको लेकर श्री सिद्ध बाबा धाम, हसदेव गंगा तट,सिरौली मंदिर सहित सभी मंदिर में तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंदिरों की रंगाई पुताई कर उन्हें सजाया संवारा जाने लगा है.

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button