मनेन्द्रगढ़
मनोज त्रिपाठी चुनाव अधिकारीअधिवक्ता संघ के चुनाव की घोषणा करते हुए अधिवक्ता,संघ को दी चुनाव की जानकारी
मनेन्द्रगढ़,अधिवक्ता संघ के चुनाव अधिकारी मनोज त्रिपाठी अधिवक्ता द्वारा चुनाव कार्यक्रम घोषित करते हुए संघ के चुनाव की जानकारी दी है. 9 मार्च 24 को प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन, 9 अप्रैल 24 के प्रारंभिक मतदाता सूची पर आपत्ति, 12अप्रैल 24 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा.15 अप्रैल 24 को नामांकन फार्म जमा होगा.18अप्रैल 24 नामांकन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है.19अप्रैल 24 को नामांकन फार्म की जांच एवं अभ्यर्थी के नामो का प्रकाशन,22-अप्रैल -24 को नाम वापसी एवं इसी दिन अभ्यर्थी के नामो का अंतिम प्रकाशन होगा. 30-4-24 को मतदान एवं उसी दिनांक को मतगणना एवं परिणाम घोषित होगा. चुनाव अधिकारी मनोज त्रिपाठी ने समस्त अधिवक्ताओं,अधिवक्ता संघ मनेन्दगढ़ के सदस्यों को उक्त कार्यक्रम में भाग लेने एवं उचित सहयेाग की अपेक्षा की है