छत्तीसगढ़

कवर्धा में किया गया मंथन स्मार्ट टीचर कार्यशाला का आयोजन

कवर्धा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अध्यनरत छात्रों के बेहतर भविष्य और परीक्षा की तैयारी के उद्देश्य से पंडरिया विधानसभा के विधायक भावना बोहरा ने अच्छी पहल की शुरुआत की है। इसके तहत उन्होंने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अपनी सेवाएं दे रहे सभी शासकीय शिक्षकों के लिए कवर्धा के पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में एक दिवासीय मंथन स्मार्ट टीचर कार्यशालय का आयोजन किया।

आयोजन में मुख्य वक्ता के रूप में अनुभवी करियर काउंसलर और साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर अजीत वारडंकर ने शिक्षकों से बात कर अपने विचार साझा किया और बच्चों को आज के दौर में कैसे बेहतर शिक्षा दी जाए उसकी ट्रेनिंग दी, जिससे शिक्षक और विद्यार्थी के बीच बेहतर सामंजस स्थापित हो सके। कार्यशाला में क्लासरूम मैनेजमेंट, शिक्षकों और विद्यार्थियों का कौशल उन्नयन नई शिक्षा नीति सहित विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम को बेहतर करने के साथ ही विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।

कार्यशाला में शामिल हुए सभी शिक्षकों ने इस कार्यशाला को बेहतर और उनके शिक्षण कार्य में उपयोगी साबित होने वाला बताया।

Related Articles

Back to top button