मनेन्द्रगढ़

मनेन्द्रगढ़ में 11 अप्रैल को निकलेगी विशाल चुनरी यात्रा। श्रद्धालुओं से अधिकाधिक संख्या में शामिल होने की अपील

मनेन्द्रगढ़ जिला एम सी,बी नवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर काली मंदिर समिति बस स्टैण्ड के नीचे वार्ड कमांक-19 मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी (छ.ग.) के द्वारा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 11 अप्रैल 2024 को दोपहर 3:00 बजे से 900 मीटर की चुनरी यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा का मार्ग बस स्टैण्ड काली मंदिर से भगत सिंह तिराहा, पीडब्ल्यू रोड से होकर होटल हसदेव इन, खेड़िया टाकीज, विवेकानंद चौक से होकर पुनः काली मंदिर में समाप्त होगी। काली मंदिर समिति बस स्टैण्ड ने इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। यात्रा में अधिक से अधिक संख्या महिलाओं की रहेगी जिसके कारण काली मंदिर समिति बस स्टैण्ड मनेन्द्रगढ़ ने
सिटी कोतवाली प्रभारी थाना मनेन्द्रगढ़ को लिखित आवेदन देकर नवरात्रि के दौरान चुनरी यात्रा की सुरक्षा एवं व्यवस्था में सहायता की मांग की है।
थाना प्रभारी को दिये गये पत्र में लेख किया गया है की चुनरी यात्रा के दौरान मार्गों और महिलाओं की संख्या को देखते हुए यात्रा के सम्पूर्ण मार्ग में सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने की विशेष व्यवस्था की जाये जिससे की जन आस्था के अनुरूप यह धार्मिक कार्यक्रम शांति पूर्वक सम्पन्न हो
सके।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button