मनेंद्रगढ़ में क्लीन टॉयलेट कैंपेन अंतर्गत शौचालय ग्रेडिंग,एवमजनजागरूकता का आयोजन।
मनेंद्रगढ़ जिला एम,सी बी विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर 17 नवंबर से 25 दिसंबर तक आयोजित राष्ट्रीय कैंपेन अंतर्गत नपा मनेंद्रगढ़ की अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल के मार्गदर्शन एवम मुख्य नगर पालिका अधिकारी इसहाक खान के निर्देशन में नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ में स्थित समस्त सार्वजनिक एवम सामुदायिक शौचालयों की स्वच्छता पर आधारित ग्रेडिंग एवम जन जागरूकता का कार्य शासन द्वारा तय किए गए मानकों फेसेस (कार्यात्मक, सुलभ, स्वच्छ, पर्यावरण अनुकूल और सुरक्षित) के आधार पर एन/यू /एल/एम अंतर्गत गठित स्व सहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से किया जा रहा है। नोडल अधिकारी पवन कुमार साहू ने बताया कि नपा मनेंद्रगढ़ में 5 सार्वजनिक शौचालय, 8 सामुदायिक शौचालय एवम 4 पेट्रोल पंप के शौचालय हैं, जिनकी ग्रेडिंग की जा रही है। मनेंद्रगढ़ में स्थित समस्त सार्वजनिक एवम सामुदायिक शौचालयों का स्व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा शहर के अन्य महिलाओं, स्वच्छता दीदियों को भ्रमण कराया जाकर का उपयोग कर शौचालय खोजना, स्वच्छता बनाए रखना, स्वच्छ शौचालय अभियान व पर्सनल हाइजिन संबंधी जानकारी दी गई। सम्पूर्ण शौचालय की ग्रेडिंग एन यू एल एम की सीओ श्रीमती कविता जायसवाल एवम उनकी टीम के द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर स्वच्छता प्रभारी विजय मिश्रा, मुनताज अहमद, विनोद चतुर्वेदी, मणिकंचन केंद्र प्रभारी मो. अजीज, श्रीमती चंदा गुप्ता, स्वच्छता दीदी एवम शहर की अन्य महिलाओं ने उपस्थित रहकर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।