मनेन्द्रगढ़

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की बैठक अमृतधारा रेस्ट हाउस में हुई संपन्न, जिला कोरिया के जिलाध्यक्ष बनाए गए पत्रकार अजीम

एमसीबी,कोरिया। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ को राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर में सक्रिय संगठन के रूप में उभरते हुए देखा जा रहा है, ऐसा संगठन जिसे समाज हित में कार्य करते देखा जा रहा है, इस संगठन में युवा पीढ़ी के ऊर्जावान पत्रकार साथियों को भी आगे बढ़ चढ़ कर उभरते देखा जा रहा है, सामाजिक समस्याओं के मुद्दों एवं मसलों पर निष्पक्षता से कार्य करते एवं बुलंदियों के साथ अपनी आवाज़ उठाते हुए भी भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के सदस्यों को अक्सर देखा जाता है
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ जिला एमसीबी एवं जिला कोरिया के सदस्यों की एहम बैठक संपन्न हुई, यह बैठक अमृतधारा जलप्रपात के रेस्ट हाउस में आयोजित की गई और संगठन के विस्तार को ले कर एहम फैसले भी लिए गए और नए सदस्यों ने भी सदस्यता ग्रहण की जिनमें अजय तिवारी एवं रविंद्र सोनी शामिल हुए
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ जिला कोरिया से अजीम अंसारी को नए जिलाध्यक्ष के रूप में चयन किया गया और उनके नाम पर सर्व सम्मति से जिलाध्यक्ष का मोहर लगाते हुए सम्मानित किया गया। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष महेश प्रसाद जो कि अब राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल किए गए और जिला कोरिया के पुर्व जिलाध्यक्ष सावन कुमार को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश में शामिल किया गया, साथ ही जिला एमसीबी के पुर्व जिलाध्यक्ष आनंद शर्मा को भी प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल किया गया भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ जिला एमसीबी के लिए जिलाध्यक्ष की घोषणा फिलहाल कुछ दिनों के लिए स्थगित करते हुए आगामी नव वर्ष 15 जनवरी 2024 को नए जिलाध्यक्ष की घोषणा की जाएगी
आयोजित कार्यक्रम में महेश प्रसाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, जिला कोरिया के नए जिलाध्यक्ष अंजीम अंसारी, देबाशीष गांगुली (जॉय), मुस्ताक कुरैशी, दिनेश काशी, हेमंत कार्फारमा, प्रमोद तिवारी, हरि ओम पांडेय, अजय तिवारी, सुरेश कुमार, बाला राव, सत्येन्द्र सोनी, कमरून निशा, त्रिलोचन चक्रवर्ती, साहिल अंसारी, रामलखन यादव, करन कुमार सोनी, अनवर आलम सिद्दीकी, बृजभूषण श्रीवास्तव, सावन कुमार, कृष्णा वस्त्रकार, ऋषि शर्मा, नागेंद्र दुबे, महेंद्र शुक्ला, कृपा दुबे, रविंद्र सोनी, आनंद शर्मा एवं समस्त अन्य सदस्य उपस्थित हुए।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button