बाबा बागेश्वर की कथा वाचन में महिलाओं के गहनों को लूट करने वाली 4 महिलाएं गिरफ्तार
मनेन्द्रगढ़ जिला एम,सी, बी चिरमिरी हल्दीबाड़ी बीते 26 अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार को चिरमिरी के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम गोदरीपारा में बागेश्वर धाम हनुमान सेवा समिति के आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी महराज का एक दिवसीय कथा वाचन कार्यक्रम आयोजित था जिसमें चिरमिरी के साथ ही एमसीबी जिले के कई श्रद्धालू कथा वाचन सुनने कार्यक्रम स्थल में उपस्थित हुये थे ।
कार्यक्रम के दौरान प्रार्थिया श्रीमती राममुर्ति खटिक पति स्व. राम दास खटिक उम्र 75 वर्ष निवासी टिकरापारा बड़ा बाजार चिरमिरी, श्रीमती झुन्नू प्रधान पति शीशीर प्रधान उम्र 47 वर्ष निवासी न्यू माईनस गोदरीपारा चिरमिरी, श्रीमती शशिकला रजक पति रामखिलावन रजक उम्र 50 वर्ष निवासी एकता नगर हनुमान मंदिर के पास गोदरीपारा चिरमिरी एवं श्रीमती ममता देवी पति राजकुमार उम्र 35 वर्ष निवासी डोमनहीला चिरमिरी के पहने सोने के मंगलसूत्र व सोने के लॉकेट को अज्ञात महिलाओं के द्वार योजनाबद्ध तरीके से लुट लिया गया था । मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुये चिरमिरी थाना प्रभारी अमित कौशिक ने घटना की जानकारी एमसीबी जिला पुलिस अधीक्षक चन्द्र मोहन सिंह को दी, जिनके द्वारा घटना में कार्यावाही किये जाने हेतु निर्देशित किये जाने पर एडीशनल एसपी अशोक वाडेगांवकर तथा चिरमिरी सीएसपी श्रीमती दीपिका मिंज के मार्गदर्शन में थाना चिरमिरी मे टीम गठित कर मुखबीर सूचना पर आरोपी सुनिता साहू उर्फ सरला पति बजरंग साहू उम्र 40 वर्ष निवासी बिलासपुर मगरपारा तारबाहार, रानी उर्फ दामिनी वसोर पति विक्की उम्र 25 वर्ष निवासी सलका वैकुण्ठपुर, कौशिल्या पति कांताराम उम्र 40 वर्ष निवासी केराडोल पोड़ी तथा कुष बंसल पति विजय बंसल उम्र 35 वर्ष निवासी केराडोल पोड़ी को थाना तलब कर पुछताछ किया गया । जहा सभी के द्वारा घटना घटित करना स्वीकार किये । ऊनके कब्जे से लूट किये हुये सोने की चैन वजन 10 ग्राम, 3 नग सोने का मंगलसूत्र वजन 15 ग्राम, 01 नग सोने का चैन, मगंलसूत्र 02 नग 01 जोड़ी सोने कान का टप्स, तथा 01 नग सोने का अंगुठी कुल वजन लगभग 15 ग्राम जुमला कीमती 3,00,000/- (तीन लाख रुपये) का जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 392, 34 भादवि तथा धारा 102 के तहत कार्यवाही कर उपरोक्त 04 आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया इस सम्पूर्ण कार्यवाही में चिरमिरी थाना प्रभारी अमित कौशिक, सहायक उप निरीक्षक शेष नारायण सिंह, धनसाय पैकरा, नयनसाय पैकरा, प्रधान आरक्षक. संजय पाण्डेय, सुरेश गौड़, विश्वनाथ सिंह, लाल मोरध्वज सिंह, हेमन्त शर्मा महिला प्रधान आरक्षक रुकमणी बंजारे, आरक्षक अम्बुज सिंह, जसप्रीत सिंह, अमित गुप्ता, विनोद यादव व महिला आरक्षक राजेन्द्र कुमारी व चन्द्रलेखा की सराहनीय भूमिका रही।