मनेन्द्रगढ़

बागी नेताओं की कांग्रेस में वापसी नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने कहाँ नेताओं ने अपनी गलती स्वीकार कर कांग्रेस की टीम मिलकर लोकसभा में काम करेगी

मनेद्रगढ़ जिला एम,सी बी लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद कांग्रेस में एक बार फिर घर वापसी होने लगी है। बागी नेताओं की कांग्रेस में वापसी पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने कहा कि, बृहस्पति सिंह के अलावा और भी अन्य नेताओं ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए क्षमा मांगी है। भारतीय परंपरा में क्षमादान सबसे बड़ा दान होता है। इस हिसाब से हमारे सब साथी साथ रहेंगे। बातचीत के दौरान डॉ. चरण दास महंत ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि, पूर्व विधायक विनय जायसवाल भी जुड़े हैं जिसे कांग्रेस पार्टी को बड़ा फायदा और एम सी,बी जिले में एक बड़ा मार्गदर्शन कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को मिलेगा यह हमारे लिए खुशी की बात है और छुटपुट विवाद कहीं हुआ होगा। अभी छत्तीसगढ़ में तो कांग्रेस एक साथ हैं। हम मजबूती के साथ लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। साथ ही कई नेताओं ने अपनी गलती स्वीकार की है, और वह सभी क्षमा मांगे हैं और कहां जाता है क्षमादान बड़ा दान होता है। हम सब अभी साथ हैं।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button