मनेन्द्रगढ़
बसन्त पंचमी के अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने कलश यात्रा निकाला
मनेन्द्रगढ़ जिला,एम सी,बी बसन्त पंचमी के अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने कलश यात्रा निकाला,नाकेश्वर धाम मंदिर से हनुमान मंदिर तक भव्य सोभा यात्रानिकली गई, कलश यात्रा के समापन होने के उपरान्त अखण्ड हरीकृतन लगातार 24 घंटे तक चलेगा हरे राम हरे कृष्णा,हरीकृतन के समापन पर भागवत कथाका आयोजन होगा, जो कि 7 दिनों तक भागवत कथा चलता रहेगा ,प्रदेश व देश की खुशहाली के लिए हरवर्ष किया जाता है यह आयोजन, नवयुवक संघ चैनपुर समिति के द्वारा 24 सालो से किया जा रहा यह आयोजन ।