मनेन्द्रगढ़

बच्चों को शिक्षा और संस्कार दोनो से करे परिपूर्ण

मनेन्द्रगढ़. जिला एम,सी,बीमुख्यालय में शिक्षा सत्र 2024 का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलबहरा में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया। इस मौके पर स्कूली बच्चो को टीका लगाकर मिठाई खिलाकर पाठ्य पुस्तक सामग्री देकर स्वागत किया गए. इस दौरान संस्थान के प्राचार्य बलराज पाल ने सभी अभिभावकों से प्रतिदिन बच्चों को स्कूल भेजने और शिक्षकों से बच्चों में अच्छे संस्कार देने कीबात कही। उन्होंने कहा कि आज से शिक्षा सत्र की शुरुआत हुई है, पालकों से कहा गया है कि वे अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजें। शिक्षा हमारे जीवन का सार है। शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने कहा कि बच्चों में कार्यक्रम को लेकर उत्साह था, हमारी कोशिश होगी कि यह उत्साह वर्ष भर बना रहे। इस अवसर पर विद्यालय के सुधा शुक्ला,सुनीता मिश्रा, निर्मला अग्रवाल, अश्वनी दुबे,माता प्रसाद द्विवेदी,नित्यानंद द्विवेदी, डी आर राठौर, जयंत देवांगन,सुषमा टोप्पो,मंजू बघेल, शोभा जयसवाल,सुनीता यादव,कमलेश पांडे समेत समस्त शिक्षकीय व विद्यालयीन स्टाफ मौजूद रहे.

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button