मनेन्द्रगढ़

पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार,मनेन्द्रगढ़ के आमाखेरवा इलाके की घटना सिटी,कोतवालीथाना प्रभारी टीम पुलिस की बड़ी कार्रवाई

मनेन्द्रगढ़ जिला एम.सी.बी में एक व्यक्ति को चाकू से मारकर हत्या कर दी गई थाना प्रभारी को घटना की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली अमित कश्यप थाना प्रभारी ने पुलिस उच्चअधिकारीयो को जानकारी दी जिला अधीक्षक, जिला उप अधीक्षक एस,डी,ओ,पी मनेन्द्रगढ़ निर्देश पर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अमित कश्यप और पुलिस टीम ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए जानकारी ली और पता लगा कि अमाखेरवा में रविवार की रात एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी है,पुलिस टीम ने हत्याकांड से जुड़े 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और एक व्यक्ति की तलाश जारी है, जानकारी के अनुसार आमाखेरवा इलाके में स्थित विधुत मंडल के सब स्टेशन के पास रात दो गुटों में विवाद हो गया देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष में दूसरे पक्ष के युवक पीयूष जसूजा पर चाकू से हमला कर दिया। हमले के बाद घायल को उसके दोस्तों ने तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया लेकिन जब तक युवक की मौत हो चुकी थी, सूत्रों के अनुसार 2 दिन पूर्व भी किसी बात को लेकर उन लोगों में विवाद हुआ था जिसकी शिकायत पुलिस सिटी कोतवाली में की गई थी और दोनों गुट कि काउंटर प्रतिबंधित कार्यवाही की गई थी और घटना की जांच की जा रही थी कि इससे पहले ही रात के समय फिर उन लोगों में विवाद हो गया और उन कुछ लोगों ने पीयूष जसूजा पर चाकू से हमला कर दिया और उसकी हत्या कर दी सिटी थाना कोतवाली प्रभारी अमित कश्यप ने बताया कि बाकी बचा एक व्यक्ति पकड़ा गया, पुलिस के द्वारा इस हत्याकांड का जल्द खुलासा किया जाएगा.

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button