पत्रकार रईस अहमद हत्याकांड का मुख्य आरोपी आरजू को मध्यप्रदेश ब्यावहारी के रेलवे स्टेशन में पुलिस ने लिया हिरासत में,थाना प्रभारी अमित कश्यप और पुलिस टीम के द्वारा 27 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
मनेन्द्रगढ़ जिले में 16 मई को हुई पत्रकार की हत्या के आरोपी पूछताछ के लिए पुलिस टीम ने पत्रकार रईस की पत्नी किया था गिरफ्तार, उसने किया था अपना जुर्म कबुल, जिला पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वाडेगांवकर के द्वारा थाना प्रभारी अमित कश्यप के साथ मुख्य आरोपी पकड़ने के लिए बनाकर भेजी गई टीम , आरोपी थाना प्रभारी की टीम के द्वारा पुलिस ने मध्यप्रदेश ब्यावहारी से मुख्य आरोपी को लिया हिरासत में,
16 मई को जिले के स्थानीय पत्रकार रईस अहमद की हत्या कर दी गई, रईस की लाश मौहारपारा के पास से बरामद की गई, रईस की पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर अपने पति की कर दी हत्या, रईस का शव उसके घर से कुछ दूरी पर ही मिला, जब पुलिस जांच में जुटी तो धीरे-धीरे हत्या की गुत्थी सुलझनी शुरू हुई,मुख्य आरोपी
पकड़े जाने के डर से आरोपी आरजू फरार था,पुलिस ने आरोपी को ब्यावहारी से हिरासत में लिया,मृतक की पत्नी से प्रेम प्रसंग के कारण दोनों मिलकर पत्रकार रईस की थी हत्या ,
जानकारी के मुताबिक रईस की पत्नी को झारखंड के एक लड़के से प्यार हो गया, दोनों के बीच अवैध संबंध भी थे,अपने प्यार के चक्कर में प्रेमी के साथ मिलकर उसने पति की हत्या कर दी, हत्या कर ही उसका प्रेमी हो गया था फरार, पकड़े जाने के डर से वो गुजरात भागने की फिराक में था,हालांकि पुलिस ने एमपी के ब्यौहारी रेलवे स्टेशन से, कश्यप टीम ने मुख्य आरोपी को लिया हिरासत में,आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म किया कबूल,थाना प्रभारी अमित कश्यप के साथ टीम के 2 साथी ट्रेन में और 2 साथी ट्रेन से समांतर सड़क पर पुलिस गाड़ी से चल रहे थे,
कश्यप टीम की 27 घंटे कड़ी मेहनत के बाद भरी ट्रेन से पकड़ निकाला आरोपी आरजू को और
आरोपी गया सलाखों के पीछे।