मनेन्द्रगढ़

पतंजलि योग समिति करेगी विशिष्ट महिला योग साधकों का सम्मान

मनेन्द्रगढ़। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की परिप्रेक्ष्य में विगत दो दशकों से संचालित पतंजलि योग समिति जिला इकाई, द्वारा योग के प्रति समर्पित महिला साधकों का सम्मान किया- जाएगा।-उत्ताशय की जानकारी देते हुए वरिष्ठ योग प्रशिक्षक एवं पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी सतीश उपाध्याय ने बताया कि योग के प्रति निरंतर आस्था एवं विश्वास रखने वाली महिला योग साधकों ने जिन्होंने अपने दैनिक दिनचर्या में योग को अपनाकर उत्तम स्वास्थ्य अर्जित किया है,, उनको सम्मानित किया जाएगा एवं योग से होने वाले लाभों पर परिचर्चा भी आयोजित की जाएगी। चयनित महिला योग साधकों को सरस्वती शिशु मंदिर के खेल प्रांगण में प्रातः योग प्राणायाम के सत्र पर विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। महिलाओं के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने के क्रम में 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के संपूर्ण कार्यक्रम का संचालक महिला योग साधकों के द्वारा किया जाएगा ।महिला दिवस पर योग में नियमित उपस्थित होने एवं अपनी दिनचर्या में योग को आत्मसात कर योग के प्रचार प्रसार के लिए कार्य करने वाली प्रमुख महिला योग साधकों का नाम चयन किया गया है । कार्यक्रम संयोजक श्री उपाध्याय ने बताया कि -योग के प्रति समर्पित पतंजलि योग समिति द्वारा श्रीमती बलवीर कौर , सुनीता मिश्रा व्याख्याता हाई स्कूल बेलवेहरा, नीलम दुबे वरिष्ठ व्याख्याता शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कविता मंगतानी, पिंकी रैना, श्रीमती पिंकी सलूजा, श्रीमती मीनू, श्रीमती बबली सिंह, का अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष रूप से सम्मान किया ।जाएगा। महिला दिवस को यादगार बनाने के लिए योग सत्र का संचालन श्रीमती बलवीर कौर जिला प्रभारी पतंजलि महिला योग समिति द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम का संयोजन वरिष्ठ योग प्रशिक्षक सतीश उपाध्याय एवं सहयोग,योग साधक आर डी दीवान ,राकेश अग्रवाल (गुल्लू,), विष्णु प्रसाद कोरी ,विवेक कुमार तिवारी ,जसवीर सिंह रैना, रामसेवक विश्वकर्मा, के द्वारा किया जाएगा।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button