मनेन्द्रगढ़

धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव का पर्व,शहर में जगह जगह हुआ भंडारे का आयोजन।

मनेन्द्रगढ़ जिला,एम,सी,बी। जिले में हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर मनेन्द्रगढ़ शहर में चारों ओर जय श्री राम, जय हनुमान के उद्घोष गूंजते रहे। जगह-जगह हवन-पूजन और भंडारे का आयोजन किया गया। रेलवे स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर, हनुमान टेकरी मंदिर, सिरौली स्थित हनुमान मंदिर, राष्ट्रीय राजमार्ग में सिद्धबाबा घाट में स्थित मंदिर में भगवान हनुमान जी के भव्य शृंगार के साथ ही भोग लगाया गया।
आपको बता दें की 23 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव का पर्व पूरे शहर में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान पंडितों की देखरेख में श्रद्धालुओं ने हवन-कुंड में आहुतियां डालीं,मनेन्द्रगढ़ शहर के वार्ड नं.12 सीएमओ बंगला के सामने स्थित प्राचीन श्री हनुमान मंदिर में भी विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी मंगलवार 23 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विधिविधान से पूजा अर्चना और हवन के बाद दोपहर एक बजे से विशाल भंडारा प्रसाद का वितरण किया गया। हनुमान जन्मोत्सव के लेकर हनुमान मित्र मंडली द्वारा व्यापक तैयारियां की गई थी। सुबह सबसे पहले महाबली हनुमान की प्रतिमा को भव्यता के साथ सजाया गया। हवन के बाद भगवान हनुमान जी को भोग लगाकर भंडारा शुरू किया गया। भंडारे में पूड़ी-सब्जी के साथ ही रायता का वितरण किया गया। देर शाम तक लोगों ने भंडारा प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर हनुमान मित्र मंडली के सौरभ गुप्ता, दिनेश द्विवेदी, अमित भोजवानी, शंकर रोचलानी, विनीत जायसवाल, कृष्णा वस्त्रकार, विजय पाठक, रामचंद्र जोशी, पंकजकांत दुबे के साथ काफी संख्या में हनुमान भक्त उपस्थित रहे।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button