धूमधाम से मनाया गया भारतीय भाषा उत्सव
दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल
विभिन्न भाषा संस्कृतियों की दी गई प्रस्तुति
मनेन्द्रगढ़ जिला एम,सी बी भारतीय साहित्य के पुरोधा, स्वतंत्रता सेनानी और राष्ट्रवादी महाकवि भारतियार सुब्रमन्यम भारती के जन्मोत्सव पर शहर के सुप्रसिद्ध दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में भारतीय भाषा उत्सव मनाया गया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. बसन्त तिवारी द्वारा महाकवि तथा माता सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी,कार्यक्रम के विषय वस्तु को मद्देनजर रखते हुए विद्यालयीन छात्र- छात्राओं ने भारतीय राज्यों के विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में गायन, नृत्य, भजन, एकल प्रस्तुति इत्यादि से मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। गुजराती, राजस्थानी बांग्ला, मराठी, कन्नड, तमिल, मलयालम, मैथिली इत्यादि भाषाओं के एक ही मंच पर संयोजन ने संपूर्ण एकीकृत भारत के वास्तविक स्वरूप का अहसास कराया,कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. तिवारी ने भाषायी समन्वय के साथ साथ जिंदगी के हर पहलू के आपस में समन्वय करने को सफलता का मंत्र बताते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।