मनेन्द्रगढ़

दोपहिया वाहन चोरी करने वाले 3 चोर गिरफ्तार,आरोपियों से 16 गाड़ी हुई बरामद,छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में देते थे चोरी की घटना को अंजामसिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ़ की कार्यवाही

मनेन्द्रगढ़ जिला एम,सी बी,जिले के सिटी कोतवाली थाना मनेन्द्रगढ़ के अंतर्गत मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से दोपहिया वाहनों को चोरी कर उसके फर्जी कागजात तैयार करके उसे सस्ते दामों में बेचने वाले 3 वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से 16 गाड़िया बरामद की गई है जिसकी कीमत लगभग 7 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 23 जून 2024 को प्रार्थी सतीश कुमार,अग्रवाल आ. स्व. घनश्याम दास अग्रवाल उम्र 65 वर्ष निवासी विवेकानंद चौक मनेन्द्रगढ़ के द्वारा थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था की वह अपनी स्कूटी मेस्ट्रो वाहन क्र. सी.जी.16 सी.जी. 1636 को घर के बाहर रखा था जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। उसी प्रकार रेलवे कालोनी मनेन्द्रगढ़ निवासी सुभाष कुमार द्वारा 29 जून 2024 को थाना सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ़ में रिपोट दर्ज कराया गया की वह अपनी मोटर सायकल लिवो होण्डा को अपने घर के बाहर 20 अक्टूबर 2022 को खड़ा किया था जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है,प्रार्थीगण की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की घटना मे वृद्धि होने पर अज्ञात चोरो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के लिये,पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा एवं पुलिस अधीक्षक एमसीबी चन्द्रमोहन सिंह
के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वाडेगांवकर के मार्गदर्शन, एसडीओपी अलेक्सियुस के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर मोटरसाइकिल चोरी के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के दौरान घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज को खंगाला गया जिसमे एक आरोपी स्कूटी को लेकर जाते दिखा। जिसके संबंध में पतासाजी करने पर मुखबिर से पता चला की मौहारपारा मनेन्द्रगढ़ का रहने वाला विकास कुमार कोल जो पिछले
2-3 सालो से मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से मोटर सायकल को चोरी कर बिक्री कर रहा है। विशेष टीम के द्वारा काफी प्रयास के बाद आरोपी विकास कुमार कोल को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर उसके
द्वारा विगत 2 वर्षो से (छ.ग.) एवं (म. प्र. ) से दोपहिया वाहनों को चोरी करना और नम्बर प्लेट बदलकर सस्ते दामों में बेचना स्वीकार किया गया
आरोपी विकास कुमार कौल से कुल 9 नग दोपहिया वाहन एवं आरोपी के निशानदेही पर सुमित जैन उर्फ मेहूल जैन से 4 नग मोटर सायकल तथा निलेश लकड़ा से 3 नग मोटर
सायकल कुल 16 नग दोपहिया वाहन कीमत लगभग 7,50000.00 ( सात लाख पचास हजार रूपये) को जप्त
कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है,,ये आरोपी हुए गिरफ्तार,,( 1.) विकास कुमार कोल पिता अजय कोल उम्र 26 वर्ष निवासी मौहारपारा मनेन्द्रगढ़ थाना मनेन्द्रगढ़(,2. )सुमित जैन उर्फ मेहूल पिता स्व. महेन्द्र जैन उम्र 30 वर्ष निवासी चैनपुर मनेन्द्रगढ़ थाना मनेन्द्रगढ़,,,( 3.) निलेश लकड़ा पिता जगतराम लकड़ा उम्र 27 वर्ष निवासी रापाखेरवा मनेन्द्रगढ़ थाना मनेन्द्रगढ़
इनकी रही सराहनीय भूमिका
सम्पूर्ण कार्यवाही में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कश्यप, उनि सतेन्द्र सिंह, कसउनि नईम अख्तर, सउनि इश्तियाक खान
मनीष तिवारी, सउनि चेतन राजवाडे प्रधान आरक्षक, पुष्कल सिन्हा, राकेश शर्मा, आरक्षक जितेन्द्र
ठाकुर, भुपेन्द्र यादव, राकेश तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button