मनेन्द्रगढ़

स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

मनेन्द्रगढ़ जिला एम,सी,बी,15 जुलाई छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के जिला शाखा ने जिले के एनएचएम साथियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को जिला कलेक्टर के माध्यम से निम्नलिखित मांगों का ज्ञापन सौपा। जिसमें एनएचएम के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह पोर्ते, डॉ. अतीक सोनी, दीक्षा, मालती सिंह, र्स्वणा, भास्कर निराला, जगदीश कुमार सिंह, शैल कुमार, बृजमोहन, भूपेंद्र प्रताप, उषा दीवान, वर्षा, मनीषा, अवनीश पाण्डेय, राजकुमार राजवाड़े, बलराज मिश्रा जनकपुर सहित समस्त अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित विधानसभा में 19 जुलाई 2023 को इस वेतन वृद्धि की घोषणा की गई थी, जिसके लिए वार्षिक बजट में 350 करोड़ रुपये आबंटित किए गए थे। अब तक 5 विभागों को इस वृद्धि का लाभ मिल चुका है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारियों को अभी तक यह लाभ प्राप्त नहीं हुआ है। इस मुद्दे पर दिसंबर 2023 से अनेक बार सरकारी अधिकारियों को ज्ञापन और पत्र दिए गए हैं। इस अवस्था में, 18 सूत्रीय मांगों में शामिल हैं नियमितीकरण, वेतन स्केल का निर्धारण, वेतन वृद्धि, सेवा पुस्तिका का संशोधन, कार्य मूल्यांकन में सुधार, और अन्य मुद्दे शामिल हैं

Related Articles

Back to top button