मनेन्द्रगढ़

जिला एम,सी बी मनेन्द्रगढ़ थाना की पुलिस तीन चोरों को किया गिरफ्तार और भेजा जेल

मनेन्द्रगढ़ जिला एम,सी बी,कोतवाली थाना प्रभारी अमित कश्यप ने बताया कि कोस्टली शिवहरे पिता चुनकई लाल शिवहरे उम्र 48 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 21 हनुमान मंदिर के सामने मनेन्द्रगढ़ थाना उपस्थित जाकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया था कि इसके इलेक्ट्रॉनिक सामान के गोदाम से दिनांक 31 5. 24 से 4,,6.24 के बीच किसी अज्ञात चोर द्वारा एल एडी टीवी चार नग एग्जास्ट एक नाग होम थिएटर एक नाग स्पीकर दो नाग चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 183 /2024 धारा 457 380 भदास पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया पतासाजी के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मोहरपार के रहने वाले शाहिद खान वसीम खान महेंद्र सिंह धुर्वे उर्फ विजय रात में अग्रवाल लॉज की तरफ घूम रहे थे की सूचना से पुलिस अधीक्षक एमसी चंद्र मोहन सिंह को अवगत कराया गया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वाड गावकर के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में मुखबिर सक्रिय किए गए मुखबिर के बताए अनुसार थाना मनेन्द्रगढ़ टीम द्वारा संदेह ही आरोपी शाहिद खान वसीम खान महेंद्र सिंह ध्रुव उर्फ विजय को घेराबंदी कर पकड़ा गया पूछताछ करने पर अग्रवाल लॉज के पास इलेक्ट्रॉनिक गोदाम से तीनों के द्वारा चोरी करना स्वीकार किए हैं एवं तीनों के कब्जे से एल एडी टीवी चार नग एग्जास्ट एक नाग होम थिएटर एकनाथ स्पीकर दो नग कीमती 25 500 रुपए बरामद किया गया आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक डिमांड पर भेजा गया है संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक अमित कश्यप थाना प्रभारी सोनी मनीष तिवारी इश्तियाक खान पुष्कल सिंह राकेश शर्मा आरक्षक भूपेंद्र यादव राकेश तिवारी ज्ञानेश्वर राजवाड़े कृष्ण दास समी सुरसेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button