जल जीवन मिशन अंतर्गत पानी सप्लाई बंद, लोगों में छाई मायूसी, भाजपा नेता ने योजनानुसार लाभ दिलाने कलेक्टर एम सी बी से की मांग, मिला आश्वासन

जिला एम,सी,बी,केल्हारी : अन्तर्गत ग्राम पंचायत पसौरी में इन दिनों पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत जल प्रदाय की व्यवस्था पूर्णतः ध्वस्त हो चुका है। हाल ही मे जांच में पहुंची दिल्ली टीम को एक सुर में ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन के उक्त कार्य के सम्बंध में अवगत कराते हुए जानकारी दी थी कि उक्त योजना का स्वीकृति एवं कार्य महज दिखावे के लिए ही हुआ है जबकि ग्रामवासियों को जल जीवन मिशन का कोई लाभ नहीं मिल रहा है। बीच बस्ती के लोग दो किलोमीटर दूर से पीने का पानी सहित रोजमर्रा में जरूरत पड़ने वाली पानी के लिए दौड़ते भागते दिखाई देते हैं। तो वहीं कुछ मोहल्ले के लोग तो नदियों के सहारे पानी का पूर्ति करते हैं। मगर चिंता का विषय यह है कि कुछ दिनों बाद नदिया भी सूख जाएंगे तब ग्रामीण कहां से पानी का पूर्ति करेंगे? उन्हें 3– 4 किलो मीटर तय करके ही पानी का सुविधा मिल सकेगा,उक्त समस्याएं ग्राम पंचायत पसौरी की हैं। जहां शासन द्वारा जल जीवन मिशन योजना का लाभ दिया गया है परंतु विभागीय अधिकारियों तथा ठेकेदार के मिली भगत के कारण ग्रामवासियों को लाखों लाख रुपए के लागत से निर्मित योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है। जबकि उक्त कार्य के सम्बंध में ग्रामीणों द्वारा सम्बंधित सब इंजीनियर, एसडीआईओ, ईई को कई मर्तबा सूचना देकर जानकारी दी जा चुकी है।
उक्त समस्याओं को लेकर भाजपा युवा नेता धीरजकुमार मौर्य जिला महामंत्री भाजयुमो ने कलेक्टर एम सी बी के संज्ञान में लाते हुए आग्रह किया है कि उक्त कार्य का जांच करते हुए सभी हितग्राहियों तक शासन के मंशानुसार पानी का सप्लाई सुनिश्चित किया जाए