मनेन्द्रगढ़

चेम्बर प्रतिनिधि मंडल ने अबिनाश मिश्रा आयुक्त नगर पालिक निगम रायपुर को स्मार्ट बाजार के तहत प्रदेश के पारंपरिक बाजारों के चयनित स्थानों में आवश्यक मूलभूत सुविधा विकसित करने हेतु ज्ञापन सौंपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष,राजेंद्र जग्गी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव के नेतृत्व में

रायपुर,इंडियन,जागरण,छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी,विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल चेम्बर के प्रतिनिधि मंडल ने अबिनाश मिश्रा , आयुक्त नगर पालिक निगम रायपुर को प्रदेश के पारंपरिक बाजारों को स्मार्ट बाजार में विकसित करने हेतु आवश्यक मूलभूत सुविधाओं को विकसित करने हेतु ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर निशिकांत वर्मा असिस्टेंट कमिश्नर आउन एंड कंट्री प्लानिंग, नगर पालिक निगम रायपुर उपस्थित थे।
चेम्बर प्रतिनिधि मंडल ने पत्र के माध्यम से बताया कि चेंबर के माध्यम से विभिन्न व्यापारिक संगठनों द्वारा किया गया था जिसके तहत इन बाजारों में स्थान का चयन कर आवश्यक सुविधाओं का निर्माण करना सुनिश्चित किया गया था
इन बाजारों में पूरे प्रदेश भर से व्यक्ति आकर खरीदारी करते हैं तथा यहां का जनघनत्व बहुत अधिक होता है अत ऐसे बाजारों के लिए एक स्मार्ट बाजार जिसमें एक स्मार्ट स्वास्थ्य प्रणाली, शासन, परिवहन प्रणाली, सुरक्षा के लिए बेहतर निगरानी, स्मार्ट बुनियादी ढांचा, बेहतर रोजगार के अवसर, और हर दूसरी सुविधा और सुविधाएं शामिल हों जो एक उन्नत किस्म के बाजार के लिए अति आवश्यक है जिन्हें तीव्र गति से पूरा किया जाना चाहिए
इन पारंपरिक बाजारों में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं हेतु जो जगह चिन्हित की गई है वह निम्नानुसार है
शौचालय हेतु चिन्हित स्थान
(1) स्टेशन रोड गंज मैदान के पास निवेदिता स्कूल के सामने शौचालय हेतु स्थान का चयन किया गया था
(2) कटोरा तालाब झूलेलाल सरोवर एवं इलेवन स्टार ग्राउंड के पास स्मार्ट टायलेट हेतु
स्थान का चयन किया गया था
(3) मार्बल मार्केट पचपेड़ीनाका में सुलभ शौचालय की सुविधा
(4) बंजारी रोड में पुरूष एवं महिलाओं के लिये अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था
(5) सदर बाजार में सार्वजनिक शौचालय की मांग की गई थी
(6) मालवीय रोड में भी पिंक टॉयलेट की आवश्यकता
(7) एमजी रोड सिंधी बाजार में महिला एवं पुरुष शौचालय हेतु
(8) शीतला चैक के पास सार्वजनिक शौचालय की मांग की गई थी
(9) मिलेनियम प्लाजा कांपलेक्स में सुलभ शौचालय का निर्माण
(10) एम.जी.रोड , जवाहरनगर, मांगड़ापारा में सार्वजनिक शौचालय एवं महिलाओं ंक लिये अलग से,पिंक टायलेट की आवश्यकता है।
(11) शारदा चैक गुरूनानक मार्केट में महिला एवं पुरूष शौचालय
(12) नहरपारा स्टेशन रोड के पास भी सार्वजनिक शौचालय की अत्यंत आवश्यकता है।
(13) भाटागांव अभी एक उभरता हुआ बाजार है जहां शौचालय की मांग की गई थी
(14) गुढ़ियारी पड़ाव मंे सर्वसुविधायुक्त शौचालय
(15) महादेवघाट अश्वनीनगर में महिला एवं पुरूष शौचालय
(16) पंडरी कपड़ा मार्केट में महिला पुरुष शौचालय निर्माण हेतु
चेम्बर प्रतिनिधि मंडल ने अबिनाश मिश्रा आयुक्त नगर पालिक निगम रायपुर से पारंपरिक बाजारों में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं हेतु उचित पहल करने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर चेम्बर कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, उपाध्यक्ष टी. श्रीनिवास रेड्डी, मंत्री निलेश मुंधड़ा, अमित अग्रवाल एवं दिलीप ईसरानी प्रमुख रूप से उपस्थित थे

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button