मनेंद्रगढ़ लोक निर्माण विभाग विभाग में कई वर्षों से जमकर बैठा भ्रष्टाचारी।बड़े अधिकारी आदेश होने के बावजूद भी अभी तक रिलीज़ नहीं कर पा रहे लोक निर्माण विभाग के अधिकारी।

कोरिया,एम,सी,बी जिला दरअसल मामला जिला एमसी बी के उपखंड कार्यालय मुख्य कार्यपालन अभियंता कार्यालय का जहां पर कई वर्षों से सहायक ग्रेड 3 के अधिकारी का तबादले में हमेशा सवाल उठता आया है करीब 6 बार तबादला होने के बाद भी मूल स्थान से इन्हे प्रभार मुक्त नहीं किया जाना यह अपने आप में एक संदेह को पैदा करता है मनेंद्रगढ़ पीडब्ल्यूडी विभाग में एक सहायक ग्रेड 3 का अधिकारी कई वर्षों से दीमक की तरह विभाग को खोखला करता दिख रहा अपने भ्रष्टाचारी कृत्यों से।
एमसीबी जिले में एसे कई अधिकारी बैठे कई विभाग में जिनका तो नाम मात्र के लिए ट्रांसफर तो होता है लेकिन किन्ही कारणों से इनको प्रभार से उच्च अधिकारी के द्वारा मुक्त नहीं किया जाता एक ऐसा ही मामला जिले के पीडब्ल्यूडी में देखा गया है जनाब मनोहर क्षत्रिय नाम के एक सहायक ग्रेड 3 के अधिकारी इनकी बात कुछ अलग ही है ये महोदय अपने भ्रष्टाचार के कारण क्षेत्र में अक्सर चर्चित रहते है आखिरकार तब्दले के बाद भी इनको प्रभार से मुक्त करके नही भेजा जाता सूत्रों के हवाले से पता चला है की जनाब कहते हैं की मेरी पहुंच बहुत लम्बी है अखबारों में प्रकाशन से कोई फर्क नही पड़ता हैं इनको आज के समय में पैसा बोलता है पैसा फेंको कमाल देखो कुछ इस प्रकार के अंदाज है इन जनाब साहब का जो की बहुत निंदनीय