मनेन्द्रगढ़

कोरिया जिला बैकुंठपुर,पुलिस ने 48 घंटो के भीतर चोरो एवं चोरी का माल खरीदने वाले को किया गिरफ्तार

कोरिया बैकुंठपुर जिले के पटना थाना अंतर्गत पंडोपारा में हुई चोरियों का खुलासा करते हुए पुलिस ने घटना में शामिल 2 चोर और चोरी का माल खरीदने वाले खरीददार युवक को गिरफ्तार कर लिया है वहीं एक चोर अब भी फरार है। पुलिस ने चोरी का माल भी जप्त कर लिया है,पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 25 जून 2024 को प्रार्थी निर्मल साय पिता कमल साय उम्र 38 वर्ष निवासी पंडोपारा, पटना ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था की उसके घर में 24 जून एवं 25 जून 2024 की दरमियानी रात में घर का दरवाजा तोड़कर अज्ञात चोर द्वारा सोना-चांदी के जेवरात और नकदी रकम को चोरी कर लिया गया है
चोरी की रिपोर्ट पर थाना पटना में अपराध क्रमांक 165/2024 धारा 457 एवं 380 भादवि का अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान 28 जून 2024 को साइबर सेल की तकनीकी सहायता, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर जानकारी मिली की चैत राम उर्फ चैतू, आनंद कुमार उर्फ़ छोटालु एवं गुड्डू द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है जिस पर थाना पटना एवं साइबर सेल की टीम द्वारा चैत राम एवं आनंद को उनके घर लालपुर मनेन्द्रगढ़ से पकड़ा गया और 1 अन्य आरोपी गुड्डू फरार हो गया। पकड़े गये आरोपियों से पुलिस के द्वारा कड़ाई से पूछताछ किया गया
चोरों ने बताई पूरी कहानी
पूछताछ में चोरो ने बताया की 24 जून की रात करीब 10 बजे मनेन्द्रगढ़ से होण्डा मोबोलियो कार से चोरी करने के लिए पण्डोपारा के लिए निकले। गोबरी तरफ से सोरगा नर्सरी के पास पहुंचे। जंगल में कार को खड़ा कर हम तीनों (चैत राम उर्फ चैतू, आनंद कुमार एवं गुड्डू) नाला तरफ से घोड़ा दफाई पहुंचे। दफाई के एक घर में पीछे तरफ का दरवाजा को दीवार में छेद करने लगे। छेद नहीं होने से दीवार में जाली लगी खिड़की को तोड़कर अंदर घुसकर आलमारी के लाकर से सोने – चांदी के जेवरात और नगदी रकम चोरी किये है। हिरासत में लेने के बाद दोनों आरोपियों (चैत राम उर्फ चैतू एवं आनंद कुमार) ने बताया कि चोरी किये गए जेवरात को हमने पोड़ी स्थित ज्वेलरी शाप के मनोज सोनी को बेचा है जिसके आधार पर चोरी के माल के खरीददार मनोज सोनी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसके द्वारा सोने – चांदी के जेवरात खरीदना स्वीकार किया गया है। चोरी को दोनों ने गुड्डू बसोर के साथ मिलकर करना स्वीकार किया है
पकड़े गये चोरो से कोरिया पुलिस की टीम द्वारा चतुराई से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि इससे पूर्व कोरिया जिले के पटना और चरचा और एमसीबी के चोरी के प्रकरण में शामिल रह चुके है। जहाँ हमने सोने-चांदी के जेवर चोरी किये थे और उसे भी पोड़ी के ज्वेलरी शाप के मालिक मनोज सोनी को बेचा है
आरोपियों के बयान के बाद आरोपियों के पास से चोरी हुई सामग्री सोने – चांदी के जेवरात एवं नगदी को आरोपियों के कब्जे से उनके घर के अलमारी से जप्त किया गया है। प्रकरण में आरोपियों एवं चोरी की सामग्री को खरीदने वाले ज्वेलरी शाप के,मालिक को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में एक आरोपी गुड्डू अभी तक फरार है जिसकी निरंतर तलाश जारी है
3 आरोपी हुए गिरफ्तार, 1 फरार,(1) चैत राम उर्फ चैतू पिता स्व. रामू जाति बासोर उम्र 30 वर्ष
(2) आनंद कुमार उर्फ़ छोटालु पिता स्व. जगरनाथ बसोर उम्र 26 वर्ष,(3) फरार आरोपी – गुड्डू बसोर,तीनो निवासी लालपुर, मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी.(4) सह आरोपी मनोज सोनी, उम्र 42 वर्ष, चोरी के माल का खरीददार, निवासी पोड़ी जिला एमसीबी

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button