नगर पालिका परिषद के प्रतिपक्ष,के नेता सरजू यादव रैन बसेरा के लिए बस स्टैंड के पास चिन्हित करने की मांग की जिसमें भाजपा जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पार्षद उपस्थित थे

मनेन्द्रगढ़ जिला एम,सी,बी,नगरपालिका की उदानसिंता, अटल आवास की बदहाल व्यवस्था व बढ़ती ठंड को देखते हुए एम,सी बी कलेक्टर नाम श्रीमान सिधार को एक ज्ञापन दिया गया जिसमें नेता प्रतिपक्ष सरजू यादव के नेतृत्व में नगरपालिका पार्षद गण एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि मनेन्द्रगढ़ शहर में अटल आवास की बदहाल व्यवस्था को ठीक किया जाए जहाँ पानी, सफाई की बहुत बुरी हालत है व एक स्थाई रूप से रेन बसेरा गरीबों के लिए बने अच्छी व्यवस्था हो जो सब के काम आ सके शहर में जितने भी अस्थायी रैन बसेरा पिछले साल बनाये गए थे उनमें या तो ताला लगा है या दूसरे विभाग को दे दिया गया है जो स्थाई जगह रैन बसेरा ले लिए बस स्टैंड के पास चिन्हित की गई थी उस पर भी किसी के द्वारा कब्जा किया जा चुका, प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने मांग की है कि जल्द से जल्द यात्रियों को एवं राहगीरों को ठंड से बचने के लिए जल्द से जल्द रेन बसेरा चालू किया जाना चाहिए तत्काल अटल आवास की बदहाल व्यवस्था ठीक की जाए व रैन बसेरा के लिए व्यवस्ता की जाए, ज्ञापन के दौरान पूर्व पार्षद जमील शाह, पूर्व पार्षद मोबिन खान, पार्षद सुनैना विश्वकर्मा, पार्षद रूबी पासी, जे.के सिंह, बुनकर सर्, आकाश दुआ, प्रखर जायसवाल, सभाजीत यादव मौजूद रहे