कलेक्टर जनदर्शन में समस्याओं के समाधान के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे रहे आम नागरिकआज कलेक्टर जनदर्शन में 24 आवेदन हुए प्राप्त
मनेन्द्रगढ़ जिला एम,सी,बी16 जुलाई कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याओं को सुना। जिले के ग्रामीणजन और नागरिकों ने जनदर्शन में अपनी छोटी.बड़ी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रखा। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिए हैं जनदर्शन में आज कुल 24 आवेदन प्राप्त हुए के जनदर्शन में आवेदक तारा सिंह निवासी नारायणपुर ने रोजगार सहायक द्वारा परेशान करने के संबंध में शिकायत की। साथ ही, रामू निवासी नारायणपुर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में, अब्दुल करयूम खान निवासी मनेंद्रगढ़ ने बंदूक लाइसेंस रिनिवल करने के संबंध में, भूपत निवासी जोलगी ने पूर्व में दिए गए आवेदन पर क्या कार्यवाही की गई के संबंध में, मनमोहन सिंह निवासी मुलुकनार ने भूमि के संबंध में, भैयालाल निवासी हर्रा ने कब्जे की भूमि पर जबरन जोताई के संबंध में, अशोक निवासी पसौरी ने वन भूमि की पट्टा लेने के संबंध मेंए शंकरलाल निवासी फुनगा ने भूमि के संबंध में, उत्तरा बाई निवासी खड़गवां ने भूमि के संबंध में, संतोष सिंह निवासी खड़गवां ने भूमि के संबंध में, सावित्री निवासी ने राजस्व अभिलेखों में नाम दर्ज करने के संबंध में, सोनू कुमार, सुमित्रा यादव, सरोज मौर्य, पार्वती केवट एवं समस्त कर्मचारी निवासी जनकपुर ने कलेक्टर दर पर कार्य कर रहे कर्मचारियों के संबंध में, धर्मपाल सिंह निवासी नवापारा बरबसपुर ने ग्रामवासियों को आने जाने का रास्ता दिए जाने के संबंध में, एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल ग्राम तेंदूडाड़ ने सड़क निर्माण एवं जल आपूर्ति के संबंध में, गजाधर निवासी मनेंद्रगढ़ ने भूमि के संबंध में, गणेश जोगी निवासी खाड़ाखोह ने भूमि विवाद की समझौता के संबंध में, जयप्रकाश राजपूत निवासी मनेंद्रगढ़ ने लालपुर के सरपंच एवं सचिव द्वारा ग्राम पंचायत में निर्माण कार्य हेतु की गई सामग्री का राशि भुगतान के संबंध में तथा बिल की राशि भुगतान भी किए जाने के संबंध में, स्थानीय निवासी मनेंद्रगढ़ ने आवागमन के अवरोध की समाप्ति के संबंध में, लीलावती निवासी जनकपुर ने नामांतरण कार्यवाही पर रोक लगाए जाने के संबंध मेंए कृष्णा कुमार जायसवाल निवासी नागपुर ने भू-अर्जन प्रकरण लंबित होने के संबंध में, शिवचरण निवासी नागपुर ने नागपुर के न्यायालय में लंबित प्रकरण पर आदेश दिए जाने के संबंध में, राममिलन निवासी जोबापारा हर्रा ने भूमि के संबंध में तथा आवेदक छोटकी निवासी मनेंद्रगढ़ ने परिवार को जान से मारने की धमकी के संबंध में शिकायत लेकर उपस्थित हुए थे। कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।