ऑपरेशन मुस्कान” के तहत चिरमिरी पुलिस को मिली सफलता
जिला एम,सी,बीचिरमिरी पुलिस मुख्यालय द्वारा गुम बच्चों की खोजबीन हेतु छत्तीसगढ़ राज्य में विशेष अभियान दिनांक 01.01.2024 से ऑपरेशन मुस्कान” चलाये जाने के निर्देश पर पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज अंकित गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक, जिला एमसीबी सिद्धार्थ तिवारी द्वारा नाबलिकों के गुम होने की सूचना पर तत्काल टीम गठित कर बरामद किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। दिनांक 07.01.2024 को थाना चिरमिरी में नाबालिक बालिकाओं के गुम होने की सूचना पर गुम इंसान क्रमांक क्रमशः 01/24 व 02/24 तथा अपराध
क्रमांक 07/24 व 08/24 धारा 363 भादवि कायम कर वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया।जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एमसीबी निमेश वरैया,नगर पुलिस अधीक्षक दीपिका मिंज के मार्गदर्शन पर चिरमिरी थाना से निरीक्षक दीपेश सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशो का पालन करते हुए प्रकरण के अपहृत नाबालिक बालिकाओं की पता-तलाश के दौरान मुखबिर द्वारा बैकुण्ठपुर में होने की सूचना पर उक्त प्रकरण की दोनो अपृहत बालिकाओं को प्रकरण कायम के महज 10 घण्टे के भीतर बैकुण्ठपुर बस स्टैण्ड से आरोपी तीरथ कुमार राजवाड़े पिता मंगलेश्वर राजवाड़े उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम चेर रजवारीपारा थाना बैकुण्ठपुर जिला कोरिया छ.ग.एवम निक्कू राजवाड़े पिता हीरालाल उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम चेर रजवारीपारा थाना बैकुण्ठपुर जिला कोरिया छ.ग.के कब्जे से बरामद किया गया। अपृहत बालिकाओं का महिला पुलिस अधिकारी से कथन लिया जाकर प्रकरण में आरोपीगणों के विरुद्ध धारा 376,34 भा.द.वि. एवं पाक्सो एक्ट की धारा 4 व धारा 354, 34 भादवि एवं पाक्सो एक्ट की धारा 8 का अपराध घटित करना पाये
जाने से आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक दीपेश सैनी, सहायक उप निरीक्षक चेतनराम राजवाड़े, प्र. आर. जय ठाकुर, राजेश सिंह, विश्वनाथ सिंह, आरक्षक बालकरण कुजूर की सराहनीय भूमिका रही