मनेन्द्रगढ़

एमसीबी प्रेस क्लब के सभी सदस्यों का होगा बीमा, पदाधिकारियों की बैठक में लिया गया निर्णय

मनेन्द्रगढ़। एमसीबी प्रेस क्लब के पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र जनकपुर स्थित वन विभाग के विश्रामगृह में रविवार को आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए पदाधिकारियों द्वारा अपने सुझाव रखे गए।
क्लब के संरक्षक पत्रकार रामप्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सह सचिव सुनील सिंह, रजनीश श्रीवास्तव एवं इश्नु यादव के द्वारा बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। अध्यक्ष रंजीत सिंह ने क्लब की अब तक की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके बाद बैठक में सदस्यता शुल्क का उपयोग किन कार्यों में किया जाना है, इस पर सभी पदाधिकारियों ने अपनी राय रखी, जिसमें यह सुझाव आया कि सदस्यता शुल्क का उपयोग क्लब के समस्त सदस्यों का एक्सीडेंटल एवं मेडिकल बीमा कराने में किया जाए, जिसका प्रीमियम 360 रूपए के अंदर होना चाहिए। इस संबंध में विभिन्न बीमा कंपनियों से चर्चा के बाद निर्णय लिया जाएगा कि यह बीमा कैसे और किस बीमा कंपनी में होगा। वहीं आकस्मिक सहायता निधि की राशि में इजाफा हेतु क्लब के सभी सदस्य प्रतिमाह 200 रूपए अनिवार्य रूप से जमा कराएंगे, यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसके तहत जनकपुर की बैठक में सभी 13 सदस्यों ने अपनी-अपनी राशि क्लब में जमा करा इसकी शुरूआत की। आकस्मिक निधि के उपयोग हेतु पांच सदस्यों की एक कोर कमेटी बनाई जाएगी तथा समिति यह सुनिश्चित करेगी कि सदस्यों की सहायता किस स्वरूप में और कैसे की जानी है। बैठक में आगामी माह में होली मिलन समारोह जिले के केल्हारी में आयोजित किया जाना प्रस्तावित किया गया। वहीं प्रेस क्लब के भवन लोकार्पण के दौरान भवन में लगने वाली आवश्यक सामग्री के संबंध में भी निर्णय लिया गया कि सभी क्षेत्रों जनकपुर, मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, खड़गवां, केल्हारी आदि से क्लब में जुड़े सदस्यों द्वारा सहायता प्राप्त की जाएगी। बैठक में पत्रकार भवन में चारदीवारी निर्माण हेतु भी चर्चा की गई जिसमें क्लब द्वारा यह निर्णय लिया गया कि इस संबंध में कलेक्टर एमसीबी को ज्ञापन सौंपकर एसईसीएल के माध्यम से निर्माण कराने की मांग की जाएगी। वहीं आगामी मार्च माह में अमृतधारा महोत्सव के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा भवन का लोकार्पण कराया जाएगा। यदि किसी कारणवश यह संभव नहीं हो सका तो प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के कर-कमलों द्वारा भवन का लोकार्पण कराया जाएगा। बैठक के अंत में आभार प्रदर्शन क्लब के सह सचिव सुनील सिंह ने किया। बैठक में संरक्षक रामप्रसाद गुप्ता, अध्यक्ष रंजीत सिंह, संयोजक सतीश गुप्ता, विशेष आमंत्रित सदस्य प्रवीण निशी, सचिव गुरदीप अरोरा, संयुक्त सचिव धीरेंद्र विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव,संगठन सचिव धीरज मौर्य, नूर मोहम्मद , वरुण चक्रवर्ती,सरफराज अहमद, सुनील सिंह , रजनीश श्रीवास्तव , इश्नू प्रसाद यादव , आदि उपस्थित रहे

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button