एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया गया वृक्षारोपण तरुण रजक

मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी। एक पेड़ मां के नाम अभियान वृक्षारोपण के अंतर्गत 11 जुलाई 2024 को वन मंडल मनेंद्रगढ़ अंतर्गत वन परिक्षेत्र सहायक बिहारपुर एवं गरुडोल के द्वारा बिहारपुर के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल एवं गरुडोल, हरितोला /माध्यमिक शाला/प्राथमिक शाला, आगनवाड़ी केंद्र में डिप्टी रेंजर तरुण रजक, गरूडोल डिप्टी रेंजर बाबूराम सिंह कमरों वन रक्षक रामायण तिवारी, व्यंकट सिंह, आशीष टोप्पो, विनोद कुजूर और वन विभाग बिहारपुर, गरुडोल की टीम के साथ सरपंच, उपसरपंच, स्कूल के शिक्षक, वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जनप्रतिनिधि सह ग्रामीणजन समस्त शिक्षक ,छात्र छात्राओं के सहयोग से “एक पेड़ मां के नाम “अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया स्कूल के प्रधान पाठक और शिक्षकों द्वारा वनों और वृक्षों के हमारे जीवन में महत्ता पर प्रकाश डाला गया साथ ही छात्र–छात्राओं को चाकलेट वितरित कर छात्रों को पेड़ पौधों को संरक्षित करने की जिम्मेदारी भी दी गई। स्कूल के बच्चो से संकल्प दिलवाया गया की पेड़ लगाने के बाद इसकी देखभाल जरूर करे।