छत्तीसगढ़दुर्ग

सेवा परमोधर्म की भावना को मूर्तरूप प्रदान करने लायन सुमन पांडे हुई संकल्पित

सतना में आयोजित था कार्यक्रम

दुर्ग। लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233C का प्रथम डिस्ट्रिक केबिनेट शपथ ग्रहण समारोह रविवार को “ओम रिसोर्ट” सतना में संपन्न हुआ।
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एम. जे.एफ. लायन सुधीर जैन और उनकी पूरी टीम को भूतपूर्व अन्तराष्ट्रीय निर्देशक लायन प्रवीण छाजेड ने शपथ दिलाई।

लायंस क्लब ऑफ दुर्ग सिटी की सचिव रश्मि अग्रवाल ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के 130 क्लब्स के करीब 400 मेम्बर्स ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।


लायंस क्लब ऑफ दुर्ग सिटी से अध्यक्ष लायन सुमन पांडे, पी. एम. जे. एफ. लायन सतीष चंद सुराना, लायन अनिता तिवारी, लायन कैलाश जैन बरमेचा इस गरिमामय समारोह का हिस्सा बन नई ऊर्जा एवं चेतन ग्रहण कर गौरन्वित हुए |

Related Articles

Back to top button