मनेन्द्रगढ़

आईटीआई चिरमिरी और कटगोड़ी में मेहमान प्रवक्ता पद हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी तक

मनेंद्रगढ़ जिला एमसीबी13 फरवरी नोडल अधिकारी शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था चिरमिरी के जानकारी अनुसार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था चिरमिरी तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कटगोड़ी में वर्कशॉप केल्कुलेशन एवं इंजीनियरिंग ड्रांइग पद के लिए 01-01 पद दोनों स्थानों पर मेहमान प्रवक्ता हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिसकी अंतिम तिथि 15 फरवरी 2024 है। दोनों पद के लिए विहित शैक्षणिक अर्हताएं- गणित, भौतिक शास्त्र एवं रसायन लेकर मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल या पुरानी ग्यारहवीं या उसके समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण या व्यवसाय ड्राफ्टसमेन (मेकेनिकल) से राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद् से आईटीआई उत्र्तीण या संबंधित व्यवसाय से राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद् से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र धारी हो या संबंधित व्यवसाय या उसके समकक्ष से सीटीआई या एटीआई उत्तीर्ण हो। उक्त पदों की विस्तृत जानकारी के लिए जिले की वेबसाइट www.manendragarh-chirmiri-bharatpur.cg.gov.in का अवलोकन कर सकते है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button