मनेन्द्रगढ़

अवैध शराब बेचने वाला 1 युवक गिरफ्तार,जप्त शराब सिटी कोतवाली पुलिस की कार्यवाही।

एमसीबी, जिले के मनेन्द्रगढ़ जिला एम सी,बी सिटी कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाले 1 युवक को घुटरा गांव से गिरफ्तार कर लिया है। युवक ने अपने घर के पीछे गड्ढे में शराब को छुपा रखा था। जप्त शराब की कीमत लगभग,15400 रुपये बताई जा रही है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक एमसीबी सिद्वार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ए टोप्पो द्वारा लगातार जुआ, सट्टा, अवैध शराब, मादक पदार्थों पर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया जा रहा था। इसी के परिपालन में 12 जनवरी 2024 को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम घुटरा के प्राथमिक स्कूल के पास रहने वाला संजय साहू अपने निर्माणधीन मकान के पीछे गड्ढे में अवैध अग्रेजी शराब रखकर अवैध रूप से गड्ढे से निकाल कर बेच रहा है।
मुखबिर की सूचना से तत्काल पुलिस अधीक्षक एमसीबी सिद्वार्थ तिवारी को अवगत कराया गया और,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर संजय साहू के घर पर दबिश देकर पुछताछ करने पर उसने अपने निर्माणधीन घर के पीछे गड्ढे में शराब रखकर
बिक्री करना स्वीकार किया। संजय साहू के द्वारा घर के पीछे गड्ढे से एक बोरी में,रखा हुआ 20 नग मैकडावेल का रिजर्व विस्की प्रत्येक में 180 एम. एल. प्रत्येक की कीमत 220 रूपये और एक बोरी में 100 नग अंग्रेजी गोवा विस्की प्रत्येक में 180 एम.एल. प्रत्येक की कीमत 110 रूपये कुल शराब 21 लीटर 600 एम.एल. कुल रकम 15400 रूपये का अग्रेजी शराब आरोपी संजय साहू के कब्जे से जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने पर आरोपी संजय साहू पिता चंद्रिका प्रसाद साहू उम्र 30 वर्ष निवासी प्राथमिक स्कूल के पास घुटरा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में
सिटी कोतवाली प्रभारी मनेन्द्रगढ़ निरीक्षक अमित कौशिक, सउनि नईम खान, प्रधान आरक्षक इश्तियाक खान, आरक्षक जितेन्द्र ठाकुर, प्रदीप लकड़ा, रवि सिंह कृष्णा दास, गोविन्द साहू, उत्तरा कश्यप की सराहनीय भूमिका रही

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button