अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 1 युवक गिरफ्तार।
56 पाव शराब जप्त नागपुर पुलिस चौकी का मामला चौकी प्रभारी दिनेश चौहान
एमसीबी। जिले के हाईवे पुलिस चौकी नागपुर ने एक युवक को 56 पाव अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। जप्त शराब की कीमत लगभग 11600 रुपये आंकी गई है
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नशे के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही और
एमसीबी जिले में अवैध शराब बिकी एवं नशे के विरूद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान 8 जनवरी 2024 को मुखबिर से सूचना मिली की चौकी
नागपुर थाना पोड़ी का निगरानी बदमाश लक्की मिश्रा निवासी रेल्वे फाटक के पास सेमरा नागपुर का मध्यप्रदेश से अवैध शराब परिवहन कर खपाने के लिये नागपुर की तरफ ला रहा है,मुखबिर की सूचना से तत्काल पुलिस अधीक्षक एमसीबी सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया को अवगत कराया गया जिसके बाद नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी दीपिका मिंज के मार्गदर्शन में नगर पुलिस
अधीक्षक कार्यालय चिरमिरी एवं पुलिस चौकी नागपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आरोपी लक्की मिश्रा पिता संजय मिश्रा उम्र 28 वर्ष निवासी सेमरा थाना पोड़ी को स्टेशन रोड नागपुर में घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक गुलाबी सफेद रंग के कपड़ा के झोला में 32 पाव (प्रत्येक 180 एमएम) रॉयल स्टेग अंग्रेजी शराब कीमत लगभग 8,000
रुपये और एक सफेद पीला रंग के कपड़ा के झोला में 24 पाव (प्रत्येक 180 एमएम ) गोवा अंग्रेजी शराब कीमत लगभग 3,600 रुपये कुल 10 लीटर 80 मिली लीटर अंग्रेजी शराब कीमत लगभग 11,600 रूपये का जप्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी दीपिका मिंज, चौकी प्रभारी,नागपुर सउनि दिनेश चौहान, प्रधान आरक्षक लाल मोरध्वज सिंह, आरक्षक कोमल प्रताप सिंह, अशोक सिंह, विनोद,तिवारी, आदित्य कुर्रे, दिनेश यादव, वाहन चालक आरक्षक विनोद यादव एवं नगर सैनिक रामप्रकाश सिंह की सराहनीय भूमिका रही।