विविध ख़बरें

अरुण सिसोदिया बने झारखंड विधानसभा चुनाव में कॉर्डिनेटर

भिलाई। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा अगामी झारखंड विधानसभा चुनाव(2024) के लिए प्रत्येक विधानसभावार समन्यवक नियुक्त किया गया है ये सभी वरिष्ठ नेता विधानसभावार चुनावी रिपोर्ट वोट समीकरण क्षेत्रीय कांग्रेस संगठन की बैठक लेकर रिपोर्ट तैयार कर आला हाईकमान दिल्ली को सौंपेंगे इसी समन्वयक सूची में छत्तीसगढ़ से वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के AICC सदस्य एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के पूर्व संगठन प्रभारी एवं पूर्व प्रदेश महासचिव एवं प्रदेश बूथ कमेटी के पूर्व प्रभारी अरूण सिंह सिसोदिया को झारखंड के पाकुर विधानसभा के लिए समन्वयक नियुक्त किया गया है। अरुण सिसोदिया को मिली इस नई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी से उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। समर्थकों और पार्टी के पदाधिकारी एवं मित्रों द्वारा उनसे भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

अरूण सिसोदिया एक लंबा राजनैतिक एवं सामाजिक सफर रहा है

आज से 20 वर्ष पूर्व श्री सिसोदिया एक सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कांग्रेस पार्टी के साथ कार्य करना शुरू किया जहां वे संगठन के विभिन्न पदों पर रहकर अपने दायित्वों बखूबी निर्वहन किया जिला अध्यक्ष राजीव गांधी पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ,एवं प्रदेश महासचिव पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी, प्रदेश महासचिव पर्यावरण प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी, जिला सचिव दुर्ग जिला कांग्रेस कमेटी, प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी, दशा कमेटी सदस्य, भारत सरकार दुर्ग जिला संसदीय क्षेत्र, इसके अतिरिक्त कोऑर्डिनेटर 185 में, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अधिवेशन चुनाव प्रभारी राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी, प्रभारी महासचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी बूथ प्रभारी और इसके साथ-साथ खैरागढ़ राजनंदगांव जिले के प्रभारी संगठन प्रदेश महासचिव के रूप में काम करते हुए पांच विधानसभा में पार्टी को विजय दिलाई इसके अतिरिक्त अन्य प्रदेश भर में विभिन्न जिम्मेदारियां को निभाते हुए अपने कार्यशैली योग्यता और निष्ठा से वरिष्ठ कांग्रेस नेतृत्व को प्रभावित करने में सफल रहे और वर्तमान में उन्हें झारखंड विधानसभा चुनाव में पाकुड़ विधानसभा के समन्वय पर्यवेक्षक कोऑर्डिनेटर के रूप में नई जिम्मेदारी मिली है।

अरुण सिंह सिसोदिया जन अधिकार परिषद छत्तीसगढ़ प्रदेश भर में लोगों के अधिकारों के लिए निरंतर प्रयास करने वाले संगठन के प्रदेश अध्यक्ष, और कोरोना काल में आम नागरिकों के लिए सफलतम कोविड सेंटर संचालित करने वाले जोहर चैरिटेबल ट्रस्ट के फाउंडर ट्रस्टी के रूप में काम करते हुए समाज सेवा के क्षेत्र के साथ-साथ कांग्रेस के लिए सामाजिक विषयों पर और लोगों के वैधानिक अधिकार दिलाने की निरंतर लड़ाई लड़ते रहे है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button