मनेन्द्रगढ़

अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन में अपने चार सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर डी,राहुल वेंकट दिया ज्ञापन

मनेन्द्रगढ़,जिला एम,सी,बी,चिरमिरी-भरतपुर के टी. जिला कलेक्टर डी,राहुल. केवट कँवर अध्यक्ष राजपत्रित संघ, विनीत भारद्वाज अध्यक्ष अधिकारी फेडरेशन एवं मनीष कुमार श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष लिपिक संघ के नेतृत्व में जिले के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा अपने चार सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर डी राहुल केवट को ज्ञापन दिया गया और उन्होनें अपनी मांगों में शासन का ध्यान आकृष्ट करना चाहा कि प्रदेश के कर्मचारियों को मोदी की गारंटी के अनुसार केन्द्र के समान 4 प्रतिशत मंहगाई भत्ता देय तिथि से दिया जाये एवं जुलाई 2019 से समय-समय पर देय मंहगाई भत्ते की लंबी एरियर्स राशि का जी.पी.एफ. खाते में समायोजन किया जाये। अपनी ज्ञापन में वेतन विसंगति एवं अन्य मुद्दे के लिए गठित पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने एवं सातवें वेतनमान के एरियर्स की अंतिम किश्त के शीघ्र भुगतान की मांग की। फेडरेशन ने शासन से अनुरोध किया कि उक्त सभी मांगे लोकसभा निर्वाचन आचार-संहिता से पहले पूर्ण करने का आग्रह किया लिखित ज्ञापन दिया अधिकारी एवं कर्मचारियों में रेंजर राम सागर कुर्रे, विनीता श्रीवास्तव, कु. शीनू, गूंजा उपाध्याय, सतरूपा मरकाम, एन.आर. वर्मन, डी.जे. पटेल, बी.एल. शुक्ला, आर.के. गुप्ता, सुनीत जाँनसन बाड़ा, मीना त्रिपाठी, मनीष कुमार पोर्ते, दिलेश्वर सिंह, मुकेश अहिरवार, कोमल, प्रशान्त सोनी, कमलू सिंह मार्को, सीताराम केवट, धर्मेंद्र, भोले प्रसाद रजक आदि उपस्थित रहे

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button