राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक संघ दीवारों पर नारे लिखे बहकावे में कभी ना आना सोच समझकर बटन दबा महावीर पैकरा ने दिया नारा
मनेन्द्रगढ़ जिला एम,सी,बी इस भीषण गर्मी में भी शा.नवीन महाविद्यालय, जनकपुर के छात्र पहले मतदान फिर जलपान,हम सबकी जिम्मेदारी वोट डालने जाएं नर नारी जैसे प्रेरक मतदाता जागरूकता नारो के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक अपने ग्राम तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों मे दीवार पर नारा लेखन का कार्य कर रहे हैं
महाविद्यालय के प्राचार्य अतुल कुमार वर्मा का कहना है उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले सभी बच्चों की यह जिम्मेदारी है, अपने आसपास के सभी लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करें , मताधिकार जहां हमें संविधान प्रदत्त अधिकार है वहीं मतदान करना हमारा कर्तव्य भी है।
लोकतंत्र में मतदाता ही भाग्य विधाता होता है, इसीलिए सभी लोग धर्म,जाति, क्षेत्र, तथा भाषा से ऊपर उठकर राष्ट्रीय हित में सभी लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें।
छात्रों को नारा लेखन की प्रेरणा महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक महावीर पैकरा ने दिया ।नारा लेखन में पन्नेलाल, बिजेंद्र वर्मा, पंकज मौर्य, बृजदीप साधें, विद्यासागर, मानसिंह, दुर्गेश सिंह, बालेन्दु सिंह, चन्द्र प्रताप सम्मिलित हैं