प्रख्यात वैज्ञानिक डॉक्टर सोमेन रॉय रविवार को स्मृतिनगर में देंगे व्याख्यान
भिलाई । स्मृति गृह निर्माण सहकारी संस्था के अध्यक्ष राजीव चौबे ने बताया कि देश के ख्यातिनाम वैज्ञानिक डॉ सोमेन कुमार रॉय भिलाई के प्रवास पर हैं।
उल्लेखनीय है कि डॉ रॉय का बचपन भिलाई में बीता है तथा उनकी स्कूली शिक्षा भिलाई में ही हुई है। इसके पश्चात उन्होंने बी ई , एम टेक , एम एस सी, एम् बी ए और पी एच डी की है। वर्तमान में डॉ रॉय रक्षा अनुसन्धान विकास प्रयोगशाला हैदराबाद के निदेशक के पद पर हैं।
स्मृति गृह निर्माण सहकारी संस्था द्वारा रविवार दिनांक 05 – 01 – 2025 को दोपहर 3 बजे स्वामी विवेकानंद भवन स्मृति नगर में डॉ सोमेन कुमार रॉय का व्याख्यान एवं अभिनन्दन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें डॉ रॉय छात्रों से संवाद करेंगे और उनके प्रश्नों का उत्तर भी देंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग सांसद विजय बघेल होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडेय करेंगे शासकीय विज्ञान महाविद्यालय दुर्ग के प्राचार्य डॉ ए के सिंह तथा टेलीकॉम विभाग के पूर्व संचालक एस डी बिन्द विशिष्ठ अतिथि होंगे इस अवसर पर भिलाई के प्रसिद्ध भाषाविद ,अंग्रेजी के पूर्व व्याख्याता आर पी बिंदु की पुस्तक प्लेज़र ऑफ़ पैरागॉन इंग्लिश ग्रामर का विमोचन संपन्न होगा। राजीव चौबे ने कार्यक्रम में शालेय तथा महाविद्यालयीन छात्रों से कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की है।