चिरमिरी में अवैध कोयला उत्खनन की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता अभय जायसवाल ने अपने साथियों के साथ चिरमिरी थाना प्रभारी मुलाकात की और इस विषय को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही करने को कहा

मनेन्द्रगढ़ जिला एम,सी बी चिरमिरी में अवैध कोयला उत्खनन की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता अभय जायसवाल ने अपने साथियों के साथ जा कर चिरमिरी थाना प्रभारी अमित कौशिक से मुलाकात कर इस विषय को गंभीरता से लेकर कार्यवाही करने की बात कही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार है जो भ्रष्टाचार एवं अवैध गतिविधियों को समाप्त कर सुशासन स्थापित करने के लिए दृढ़ संकल्पित है । साथ ही हमारे क्षेत्र के विधायक, एवं छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए लागतार कार्य कर रहें हैं। कुछ आसामाजिक तत्व मंत्री जी की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से इस तरह का काम कर रहें हैं अभय जायसवाल ने आगे कहा कि हम किसी भी कीमत पर भाजपा सरकार में ऐसे किसी भी प्रकार के अवैध गतिविधि नहीं होने देंगे । जरूरत पड़ी तो उच्च अधिकारियों से भी बात करेंगे