शासकीय अस्पताल सुपेला में इलाज के लिए पहुंचे युवकों ने तोड़फोड़ कर मचाया उत्पात
भिलाई। मंगलवार की सुबह सुपेला स्थित लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल में घुसे स्कार्पियो सवार 4-5 अज्ञात युवकों ने तोड़फोड कर जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान युवकों ने ड्यूटी ऑफिसर और अस्पताल में मौजूद नर्सो के साथ गाली गलौच भी की। इस घटना से अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ और नर्सों में दहशत का माहौल है।
मंगलवार की सुबह 5-6 बजे के बीच स्कार्पियो कार में सवार होकर सुपेला के लाल बहादुर शास्त्री शासकी अस्पताल पहुंचे और अस्पताल के वार्ड बॉय के साथ नर्सिंग स्टाफ से गाली गलौच करने लगे। अस्पताल स्टाफ द्वारा गाली गलौच करने से मना करने के बाद शराब के नशे में धुत युवकों ने अस्पताल में तोड़फोड़ करना प्रारंभ कर दिया। इस दौरान नर्सों ने उत्पाती युवकों का वीडियो बना लिया और तत्काल सुपेला पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के पहुंचने से पहले ही युवक अस्पताल से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल सहित आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे औो नर्सों द्वारा बनाई गई वीडियो के आधार पर आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है।