विविध ख़बरें

भिलाई में बीईसी कंपनी के पीछे मैदान में युवक की हत्या

भिलाई। दुर्ग जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में बीईसी कंपनी के पीछे खाली मैदान में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान नारधा निवासी नरेंद्र गायकवाड़ के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार नारदा निवासी नरेंद्र अपने दोस्तों आयुष और निकेश के साथ जामुल मोबाइल लेने आया था। इसी दौरान उसे जितेंद्र वर्मा मिला, जो उसे मोबाइल दिलाने और शराब पिलाने की बात कह कर बीईसी कंपनी के पीछे खाली मैदान में ले गया। सुनसान जगह पर जितेंद्र वर्मा और उसके दो साथियों ने नरेंद्र के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान जितेंद्र वर्मा ने नरेंद्र के सिर पर पत्थर से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई।

आयुष और निकेश ने बताया कि आरोपियों ने उनको भी मारा, लेकिन वे भागने में कामयाब रहे। आरोपी जितेंद्र वर्मा भागते समय दलदली नाले में गिर गया और बेहोश हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अन्य दो आरोपियों की तलाश कर रही है।

घटनास्थल पर पुलिस को मृतक के सिर से खून बहता हुआ मिला। पास में ही खून लगा पत्थर भी बरामद हुआ है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button