रामनगर मुक्तिधाम तालाब के किनारे युवक की चाकू मारकर हत्या
भिलाई। रामनगर मुक्तिधाम तालाब के किनारे शनिवार की सुबह 4 से 5 बजे के बीच एक युवक की चाकू से गोंदकर हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही छावनी थाना प्रभारी सक्रिय हुए और एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी प्रारंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार रामनगर मुक्तिधाम तालाब किनारे शनिवार की सुबह 4 से 5 बजे के बीच एक युवक के उपर कुछ युवकों ने चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। बजाया जा रहा है कि मुतक रोहित सिंह शनिवार की सुबह एक मोटर सायकल से तालाब किनारे पहुंचा था जहां जय मारकंडे और नाबालिग से रोहित सिंह का विवाद हो गया, विवाद बढने पर जय मारकंडेय व नाबालिग ने अपने पास रखे चाकू से रोहित के उपर ताबडतोड वार कर मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही छावनी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक चेतन चंद्राकर तत्काल मौके पर पहुंचे और लहूलुहान अवस्था में पडे रोहित सिंह हो सुपेला शासकीय अस्पताल पहुंचवाया जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। जिला चिकित्सायल पहुंचने पर डाक्टरों ने रोहित सिंह हो मृत घोषित कर दिया।
छावनी पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लोगों से पूछताछ करने के बाद एक आरोपी को पावरहाउस रेलवे स्टेशन के पास से तथा एक नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी प्रारंभ कर दी है।