छत्तीसगढ़

पत्नी ने कुल्हाड़ी से की पति की हत्या, थाने पहुंचकर जुर्म कबूला

पेन्ड्रा। जीपीएम जिले के मरवाही थाना क्षेत्र के बघररा गांव के मटियाटोला में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां चरित्र शंका को लेकर आए दिन होने वाले विवाद से परेशान पत्नी ने घर में सो रहे पति की टांगिया मारकर हत्या कर दी।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पत्नी ने खुद अपने बेटे को घटना की जानकारी दी और थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना बघररा गांव के मटियाटोला की है, जहां घोरे लाल पूरी और उसकी पत्नी वेदकुवर पूरी के बीच आए दिन विवाद होता था। पति घोरे लाल, पत्नी वेदकुवर के चरित्र पर शक करता था, जिससे दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे। घटना वाले दिन गांव में रहने वाले धनीराम के घर छठी का कार्यक्रम था, जहां दोनों पति-पत्नी शामिल हुए थे। कार्यक्रम से लौटने के बाद घोरे लाल ने फिर पत्नी पर चरित्र को लेकर आरोप लगाए और धनीराम के घर आए मेहमानों के साथ संबंध होने की शंका जाहिर की। इसी बात को लेकर दोनों में जमकर विवाद हुआ, जिसके बाद घोरे लाल सोने चला गया।पति की लगातार चरित्र शंका और प्रताड़ना से तंग आ चुकी वेदकुवर ने गुस्से में घर में रखे टांगिया से सोते हुए पति के गले पर दो बार वार किया। घातक हमले से घोरे लाल की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद पत्नी घर के बाहर जाकर रोने लगी।

घटना के समय घर से बाहर गए बेटे राजकुमार पूरी के वापस लौटने पर वेदकुवर ने उसे पूरी घटना बताई। बेटा जब अंदर गया तो उसने पिता को मृत अवस्था में पाया। इसके बाद राजकुमार ने अपने परिजनों को सूचना दी और अपनी मां को लेकर मरवाही थाने पहुंचा, जहां वेदकुवर ने जुर्म कबूल कर लिया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी पत्नी ने पति की चरित्र शंका और मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर इस घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button