
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रविवार को सीएम विष्णुदेव साय को पत्र लिखा था। सीएम को पत्र लिखने पर भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रायपुर तेजी से विकसित होने वाला शहर है। इसके अनुरूप सुरक्षा और बेहतर ट्रैफिक की जरूरत है। राजधानी के अपराधियों में भय भी नहीं हो रहा है।
लोकतंत्र में कमियों को इंगित करना भाजपा की परंपरा है। मुख्यमंत्री जी कामों में बहुत व्यस्त रहते हैं। इसलिए हम पत्र लिखकर बेहतर व्यवस्था चाह रहे हैं।