छत्तीसगढ़बिलासपुरविविध ख़बरें

खराब सड़कों के खिलाफ युवाओं का चक्का जाम, युवाओं का गुस्सा देख उलटे पांव लौटे केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के तखतपुर में खराब सड़कों से परेशान होकर युवाओं ने सोमवार को तखतपुर-बरेला मार्ग पर मनियारी पुल के पास एनएच-130ए पर चक्का जाम कर दिया। इस दौरान युवाओं के प्रदर्शन के चलते केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू का काफिला आगे नहीं बढ़ पाया। स्थिति को देखते हुए मंत्री का काफिला रूट डायवर्ट कर मुंगेली की ओर रवाना किया गया।

करीब आधे घंटे तक चले चक्का जाम की वजह से हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मंत्री का काफिला फंसने की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक मंत्री दूसरे रास्ते से निकल चुके थे।

युवाओं ने बताया कि तखतपुर नगर की सड़कों की हालत बेहद खराब है। जगह-जगह गहरे गड्ढे बन चुके हैं, जिससे वाहन चालकों को भारी दिक्कतें हो रही हैं। स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राएं भी जान जोखिम में डालकर आना-जाना कर रहे हैं।

युवाओं ने नाराजगी जताते हुए कहा कि मंत्री आए जरूर, लेकिन हमारी बात सुनने की कोशिश नहीं की। न ही यह जानने की कोशिश की कि आखिर सड़क को लेकर हम क्यों विरोध कर रहे हैं। इससे प्रदर्शन कर रहे युवाओं का गुस्सा और बढ़ गया।

बता दें कि एक दिन पहले ही नगर कांग्रेस ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर सड़क मरम्मत की मांग की थी और चेतावनी दी थी कि यदि जल्द काम नहीं हुआ तो चक्का जाम किया जाएगा।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button