मनेन्द्रगढ़

विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रबंधन एवं विद्यालय परिवार ने संस्था के मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

मनेन्द्रगढ़ जिला एम,सी बी विजय इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी विद्यालय प्रबंधन समिति एवं विद्यालय परिवार ने वर्ष 2024 की छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में कक्षा बारहवीं एवं दसवीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के घर जाकर उनका तिलक लगा कर एवं माल्यार्पण तथा मिष्ठान्न देकर इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024 की छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं की मुख्य परीक्षा में छात्रा शिप्रा तिवारी ने 97.17 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश स्तर पर 10वां स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय प्रबंधन समिति एवं विद्यालय परिवार ने इन विद्यार्थियों के परिजनों को भी इन विद्यार्थियों के इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बधाई दी। विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं विद्यालय परिवार को अपने घर पर आया देख विद्यार्थी एवं उनके परिजन भावुक हो गये। परिजनों ने अपने बच्चों की इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय प्रबंधन एवं विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को दिया और आभार व्यक्त किया। विद्यार्थियों ने भी अध्ययन और अध्यापन को लेकर साथ ही विद्यालय की अन्य गतिविधियों के संबंध में अपने अनुभव साक्षा किये।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button