अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़दुर्ग
दुर्ग ब्रेकिंग: पुलिसकर्मी बनकर बुजुर्ग महिला से सोने का कंगन लेकर फरार हुए बाइक सवार दो युवक

दुर्ग। दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र के सदर बाजार के समीप स्थित राम मंदिर के समीप रविवार की सुबह एक सनसनीखेज वारदात प्रकाश में आई है। मोटरसायकल पर सवार दो युवकों ने खुद को पुलिस वाला बताकर एक बुजुर्ग महिला से उनके हाथ का सोने का कंगन उतरवाकर मौके से फरार हो गए।
बाइक सवार दिनों युवकों ने बुजुर्ग महिला को शहर में हाल ही में हुई चोरी और लूट की घटनाओं का डर दिखाकर कहा कि वे लोग पुलिस वाले हैं उनके जेवर को सुरक्षित रखेंगे नहीं तो चोरी हो जाएंगे। महिला के विश्वास जीतकर दोनो युवकों ने उनका कंगन अपने पास रख लिया और काले रंग की मोटरसायकल से फरार हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना का सीसीटीवी फुटेज मिला है जिसमें दोनों आरोपी साफ नजर आ रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शहर में नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है।