अपराध (जुर्म)भिलाई

अवैध मादक पदार्थ हेरोइन के साथ कार सवार 2 तस्कर गिरफ्तार

भिलाई। दुर्ग जिले एसीसीयू की टीम ने जामुल थाना पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर थाना क्षेत्र में नशे के सामान की तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी के तहत एसीसीयू की टीम एवं जामुल पुलिस ने शंकर नगर छावनी से एक सिल्वर रंग की डस्टर कार सवार दो युवकों को पकड़कर उनके पास से 40 हजार रुपए कीमत की हेरोइन चिठ्ठा और चाकू बरामद करने में सफलता पाई है।

शुक्रवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 2 व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ हेरोईन (चिटटा) लेकर खुर्सीपार से शंकर नगर जामुल की ओर अपने चार पहिया वाहन सिल्वर रंग की डस्टर कार से जा रहे हैं। जैसे ही पुलिस को यह सूचना मिली तत्काल पुलिस अधीक्षक को अवगत कराने पर त्वरित कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर (शहर), नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल, उप पुलिस अधीक्षक (क्राईम) हेम प्रकाश नायक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय एवं निरीक्षक तापेश नेताम प्रभारी ACCU के नेतृत्व में थाना जामुल एवं ACCU की संयुक्त टीम गठित कर रवाना किया गया। मुखबीर द्वारा बताते हुलिये के अनुसार एस एस अस्पताल शंकर नगर, थाना जामुल अंतर्गत सिल्वर रंग की डस्टर कार क्रमांक CG 10 NC 9998 को रोककर चेक करने पर 02 व्यक्तियों के पास से मादक पदार्थ हेरोईन (चिटटा) एवं चिटटा बिक्री हेतु इलेक्ट्रानिक तराजू एवं वाहन में रखा चाकू बरामद किया गया।

आरोपियो के द्वारा घटना में उपयोग की जा रही वाहन कार क्रमांक CG 10 NC 9998 को भी पुलिस के द्वारा जप्त कर NDPS Act की धारा 21 (ख), 22 एवं धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर दोनो आरोपी रोशन कुमार साव एवं दीपक गुप्ता को गिरप्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button