मनेन्द्रगढ़रायपुर
TVS टायर कंपनी के जय कुमार पांडेय बने जोनल मैनेजर, सभी डिस्ट्रीब्यूटरो ने किया बुके देकर सम्मान

जय कुमार पांडेय पूरी लगन से छत्तीसगढ़ में पल पल TVS टायर के लिए काम करते रहे,जिसमे मार्केट में TVS टायर की और उन्नति हो, इनका सभी डिस्ट्रीब्यूटरो के प्रति बेहद अच्छा स्वभाव रहा है। TVS टायर के माध्यम से इन्होंने सभी चैनल पार्ट्नर को सहयोग किया है।
वे छत्तीसगढ़ के एरिया मैनेजर रह चुके है ,वे विगत 12 साल से बखूबी सेवा दे रहे है और व्यापारी हमेशा इनसे प्रसन्न रहते है , अब इनका प्रमोशन जोनल मैनेजर पद पर हो गया है,जिनपर छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष रफीक मेमन ने भी सभी डीलर एवं डिस्ट्रीब्यूटरो के तरफ से बुके देकर एवं मीठा खिला कर बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।